Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: आगे-आगे ओबामा, पीछे-पीछे ट्रंप… अमेरिकी राष्ट्रपति ने AI वीडियो के बाद अब शेयर किया मीम

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 01:49 PM (IST)

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ओबामा पर सोशल मीडिया पर मीम के जरिए निशाना साधा है। यह मीम 1994 के कुख्यात ओजे सिम्पसॉन पुलिस चेज से मेल खाता है। तस्वीर में ओबामा एक सफेद रंग की फोर्ड कार में भागते नजर आ रहे हैं और ट्रंप पुलिस कार में उनका पीछा कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी इस तस्वीर को रिपोस्ट किया है।

    Hero Image
    ट्रंप ने शेयर किया ओजे सिम्पसॉन चेज जैसा मीम। (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा पर जमकर हमलावर हैं। ट्रंप ने ओबामा पर सोशल मीडिया पर एक मीम के जरिए निशाना साधा है। इस मीम को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर शेयर किया है, जिसपर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जो मीम अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया है वह साल 1994 के कुख्यात ओजे सिम्पसॉन पुलिस चेज से मेल खाता नजर आ रहा है। इस मीम में देखा जा सकता है कि ओबामा एक सफेद रंग की फोर्ड कार में भागते नजर आ रहे हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति वेंस पुलिस कार में उनका पीछा कर रहे हैं।

    जेडी वेंस में भी रिपोस्ट की तस्वीर

    जानकारी दें कि ट्रंप ने जो मीम की फोटो शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि उसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कॉलेज के जमाने के लुक में नजर आ रहे हैं। पुलिस स्कॉड की दूसरी कार में बैठकर पर ओबामा का पीछा कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने एक्स हैंडल पर इस फोटो को रिपोस्ट किया है। इस तस्वीर को सबसे पहले जूनियर ट्रंप ने 22 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था।

    ज्ञात हो कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने एक एआई जेनेरेटेड वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को एफबीआई एजेंट द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा था। इस डीपफेक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप और ओबामा एक बड़े ऑफिस में बैठे दिए गए थे।

    ट्रंप की जमकर हुई थी आलोचना

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने जब डीपफेक वीडियो शेयर किया, इसके बाद उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी। कई ओर से ट्रंप पर आरोप लगे कि वह एप्सटीन फाइल्स से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Donald Trump: 'कमला हैरिस पर चले मुकदमा...', पूर्व उपराष्ट्रपति पर क्यों भड़के ट्रंप? वजह जानकर सभी हैरान

    यह भी पढ़ें: 'एक रात में तीन बार...', ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने 2 आदमियों के साथ किया बलात्कार, अदालत ने तीन मामलों में पाया दोषी