Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेल हुई अलास्का की मीटिंग? अब गुस्से में ट्रंप ने कहा- रूस पर लगेंगे नए प्रतिबंध

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:07 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं। यूक्रेन पर रूस के हवाई हमले के बाद ट्रंप ने यह कदम उठाने का फैसला किया। व्हाइट हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं।

    Hero Image
    अब गुस्से में ट्रंप ने कहा- रूस पर लगेंगे नए प्रतिबंध (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच अलास्का में मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के बाद आसार लगाए जा रहे थे कि शायद अब यूक्रेन युद्ध समाप्त हो जाएगा। हालांकि, इस मीटिंग के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया और दोनों नेता अपने-अपने देश की ओर निकल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ट्रंप एक बार फिर से रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं। उनका यह बयान रूस की तरफ से यूक्रेन पर किए गए हवाई हमले के बाद आया है। व्हाइट हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने नए प्रतिबंध के बारे में बड़ा बयान दिया है।

    क्या प्रतिबंध लगाएंगे ट्रंप?

    मीडिया द्वारा उनसे पूछा गया कि क्या वो यूक्रेन पर हुए बड़े हवाई हमले के बाद रूस पर नए प्रतिबंध लगाएंगे। इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि रूस पर वह नए प्रतिबंध लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, ट्रंप की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि वो किस तरह का प्रतिबंध लगाएंगे।

    इजरायल के एयरपोर्ट पर यमन का हमला, बंद करना पड़ा एयरस्पेस; जांच में जुटे अधिकारी