Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं बहुत एक्टिव था...', बीमारी की अफवाह पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:21 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें थीं जिन पर ट्रंप ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि वे बिल्कुल ठीक हैं और लेबर डे पर वर्जिनिया गोल्फ कोर्स में वीकेंड मनाने गए थे। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के एक बयान ने इन अफवाहों को और हवा दी थी जिसके बाद व्हाइट हाउस ने भी इस पर सफाई दी थी।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेहत पर तोड़ी चुप्पी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बीमारी पर बहस छिड़ी हुई है। कई लोग कयास लगा रहे थे कि ट्रंप की तबीयत खराब है। हालांकि, ट्रंप ने मीडिया के सामने आकर इन सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने अपनी बीमारी की खबरों को अफवाह बताया है। ट्रंप का कहना है कि वो बिल्कुल ठीक हैं और लेबर डे पर वीकेंड मनाने के लिए वो वर्जीनिया गोल्फ कोर्स गए थे।

    ट्रंप ने दिया जवाब

    डोनाल्ड ट्रंप की गैरमौजूदगी के बाद उनकी सेहत पर सवाल उठने लगे थे। वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान ने इन अफवाहों को और भी ज्यादा हवा दे दी थी। बीमारी की खबरों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा-

    यह फेक न्यूज थी। मैं इस वीकेंड पर बहुत ज्यादा एक्टिव था।

    79 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर बैठने वाले सबसे अधिक उम्र के शख्स हैं। ट्रंप पिछले कई दिनों से मीडिया के सामने नहीं आए और न ही उनकी तरफ से कोई बयान आया था।

    जेडी वेंस का बयान

    गुरुवार को अमेरिकी अखबार में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का एक इंटरव्यू छपा। इसमें जब वेंस से पूछा गया, "क्या वो कमांडर इन चीफ बनेंगे?" इसपर जेडी वेंस ने कहा, "ट्रंप यह जिम्मेदारी बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं। हां अगर राष्ट्रपति को कुछ हुआ तो मैं बन सकता हूं।"

    ट्रंप की सेहत पर व्हाइट हाउस ने दिया था बयान

    जेडी वेंस के इस बयान के बाद ट्रंप की बीमारी की खबरों को हवा मिल गई। इसके पहले 17 जुलाई को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने बताया था कि ट्रंप के पैरों में सूजन आ गई है और दाहिने हाथ में भी चोट के निशान हैं।

    ट्रंप की चोट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं, जिसपर लेविट ने बताया कि कई लोगों से हाथ मिलाने के कारण उनके हाथों में कुछ निशान बन गए हैं।

    (समाचार एजेंसी रायटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- हंट्सविले को क्यों कहा जाता है 'रॉकेट सिटी'? जहां ट्रंप ने किया स्पेस कमांड बनाने का एलान

    comedy show banner
    comedy show banner