Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्रंप पता नहीं कैसे जिंदा हैं, आदतें अजीब हैं'; अमेरिका के हेल्थ सेक्रेटरी का चौंकाने वाला बयान

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 03:55 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने खुलासा किया है कि ट्रंप अक्सर ही जंक फूड खाते हैं और डाइट कोक पीते हैं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    डोनल्ड ट्रंप रोजाना खाते हैं 'जंक फूड' (फाइल फोटो)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति के हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने बताया कि डोनल्ड ट्रंप अपनी यात्राओं के दौरान ज्यादातर जंक फूड खाते हैं। उनके खान-पान की आदतें काफी अलग हैं। कैनेडी ने बताया कि ट्रंप को हर समय डाइट कोक पीने की आदत भी है।

    एक पॉडकास्ट के दौरान डोनल्ड ट्रंप के हेल्थ सेक्रेटरी कैनेडी का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अक्सर ही बेहद खराब खाना खाते हैं। वे पूरे दिन मैकडॉनल्ड्स का खाना खाते हैं। इसके अलावा वे मिठाई खाते हैं और डाइट कोक पीते हैं।

    डोनल्ड ट्रंप खाते हैं 'जंक फूड'

    ट्रंप के हेल्थ सेक्रेटरी ने पॉडकास्ट में बताया, 'अगर आप अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यात्रा करते हैं तो आपको ऐसा लगेगा कि वे दिन भर खुद को जहर से भर रहे हैं।' कैनेडी ने कहा कि ट्रंप का शरीर किसी देवता के जैसा है, मुझे नहीं पता कि वे कैसे जिंदा हैं, लेकिन वे जिंदा हैं।'

    कैनेडी ने बताया, 'ट्रंप कहते हैं कि वे जंक फूड तभी खाते हैं जब वे यात्रा पर होते हैं और वे बड़ी कंपनियों का खाना ही खाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें उन पर भरोसा है, क्योंकि वे यात्रा के दौरान बीमार नहीं पड़ना चाहते।'

    'ट्रंप ऊर्जावान व्यक्ति हैं'

    हेल्थ सेक्रेटरी ने आगे बताया, 'आप नहीं जानते कि वे कैसे चलते-फिरते हैं और वे इतने ऊर्जावान व्यक्ति भी हैं कि हमने उनके जैसा किसी को नहीं देखा।'

    कैनेडी ने बताया कि उनके विचार में इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति की फिजिकल कंडीशन बेहतर है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अपनी यात्राओं के अलावा वे आमतौर पर काफी अच्छा भोजन करते हैं। इसलिए उनका स्वास्थ्य बेहतर है।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका में 2 हफ्ते और चीन में 30 दिन, लेकिन भारत में 90 दिनों का नोटिस पीरियड क्यों? मैनेजर का फूटा गुस्सा

    यह भी पढ़ें- 'अमेरिका की जगह डेनमार्क को चुनकर की बड़ी गलती', ट्रंप ने ग्रीनलैंड को दी खुली धमकी