'... तो मैं उन पर टैरिफ लगा सकता हूं', इस बार ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप ने इन देशों को दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा का ह ...और पढ़ें
-1768584233408.webp)
अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर दी टैरिफ की धमकी। (फाइल फोटो)
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को टैरिफ को लेकर नई धमकी दी है। उनका कहना है कि वह उन देशों पर टैरिफ लगा सकते हैं जो ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की उनकी योजनाओं का समर्थन नहीं करते।
व्हाइट हाउस में एक हेल्थ राउंडटेबल में ट्रंप ने कहा, "अगर देश ग्रीनलैंड के मामले में मेरा साथ नहीं देते हैं तो मैं उन पर टैरिफ लगा सकता हूं, क्योंकि हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड की जरूरत है।"
ट्रंप का दावा- रूस और चीन ले रहे ज्यादा दिलचस्पी
रिपब्लिकन नेता के अनुसार, ग्रीनलैंड की सुरक्षा कम है क्योंकि रूस और चीन आर्कटिक और उसके मिनरल्स में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। गुरुवार को रूस ने इस खतरे को मनगढ़ंत कहानी बताकर खारिज कर दिया।
सेना के इस्तेमाल की संभावना से इनकार नहीं
अमेरिका ने सेना के इस्तेमाल की संभावना से भी इनकार नहीं किया है, व्हाइट हाउस ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने यह साफ कर दिया है कि ग्रीनलैंड को हासिल करना यूनाइटेड स्टेट्स की राष्ट्रीय सुरक्षा की प्राथमिकता है और आर्कटिक क्षेत्र में हमारे दुश्मनों को रोकना बहुत जरूरी है। राष्ट्रपति और उनकी टीम इस महत्वपूर्ण विदेश नीति लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई विकल्पों पर चर्चा कर रही है और बेशक, कमांडर इन चीफ के पास अमेरिकी सेना का इस्तेमाल करना हमेशा एक विकल्प होता है।"
हालांकि ग्रीनलैंड के भविष्य को लेकर व्हाइट हाउस में हुई मीटिंग बिना किसी डिप्लोमैटिक सफलता के खत्म हो गई, लेकिन अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड बातचीत जारी रखने पर सहमत हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की धमकियों के बीच यूरोपीय सैनिक ग्रीनलैंड पहुंचे, राजनीतिक हलचल और सुरक्षा चिंताएं बढ़ी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।