'भारत और चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दो...', ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन से क्यों कहा ऐसा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन और भारत को एक और झटका देने की तैयारी में हैं। उन्होंने EU से अपील की है कि चीन और भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाए। ट्रंप का मानना है कि चीन और भारत रूसी तेल के सबसे बड़े खरीददार हैं जिससे रूस की अर्थव्यवस्था चल रही है और यूक्रेन में रूस की बढ़त जारी है।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन और भारत को एक और झटका देने की तैयारी कर रहे हैं। अमेरिकी अधिकारियों और यूरोपियन यूनियन (EU) के कूटनीतिज्ञों के अनुसार, ट्रंप ने EU से चीन और भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अपील की है।
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को EU के अधिकारियों को यह सुझाव देते हुए कहा कि भारत और चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने से रूस पर दबाव बढ़ेगा, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो जाएगा।
क्या है इसके पीछे की वजह?
ट्रंप का मानना है कि चीन और भारत रूसी तेल के सबसे बड़े खरीददार हैं। उनके पैसों से ही रूस की अर्थव्यवस्था चल रही है। यही वजह है कि 2022 से रूस लगातार यूक्रेन में अपनी बढ़त बना रहा है।
ट्रंप ने कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए EU के अधिकारियों से यह अपील की है। बता दें कि EU का एक प्रतिनिधि मंडल वाशिंगटन पहुंचा है, जिनसे मुलाकात के दौरान ट्रंप ने सैंक्शन समेत टैरिफ पर भी बात की।
EU के अधिकारियों का कहना है कि अगर EU भारत और चीन पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा, तो अमेरिका भी दोनों देशों पर समान टैरिफ लगा देगा।
यह भी पढ़ें- ट्रंप भारत के साथ व्यापार वार्ता पर बातचीत के लिए तैयार, बोले- पीएम मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।