फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने मारा थप्पड़? वायरल वीडियो पर इमैनुअल मैक्रों के ऑफिस ने दी सफाई
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का वियतनाम दौरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों उन्हें चपत (थप्पड़) मारती दिख रही हैं। विमान से उतरने से पहले हुई इस घटना को लेकर एलिसी पैलेस के अधिकारियों ने इसे पति-पत्नी के बीच हंसी-मजाक बताया है। मैक्रों और ब्रिगिट ने लव मैरिज की है ब्रिगिट कभी मैक्रों की स्कूल टीचर थीं और उनसे 24 साल बड़ी हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वियतनाम दौरे से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दिलचस्प बात है कि इमैनुएल मैक्रों के साथ-साथ उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों की भी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, रविवार को मैक्रों जब वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे तो फ्लाइट से उतरने से ठीक पहले राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी उन्हें चपत (थप्पड़) मारते (Emmanuel Macron slapped by his wife) हुई दिखीं। इसके बाद दोनों सीढ़ियों से नीचे उतरते दिख रहे हैं।
ब्रिजिट मैक्रों की हरकत से हैरान रह गए फ्रांसिसी राष्ट्रपति
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, मैक्रों वहां खड़े दिखते हैं। इसके बाद अचानक मैक्रों कुछ ब्रिजिट मैक्रों को कुछ कहते हैं, इतने में ही उनकी पत्नी उन्हें चपत लगाती है। मैक्रों थोड़ी देर के लिए चौंक जाते हैं। हालांकि, वो खुद को संभालते हैं और एयरपोर्ट पर आए प्रतिनिधिमंडल की तरफ हाथ हिलाते हैं।
इसके बाद दोनों फ्लाइट से नीचे उतरते हैं। हालांकि, इस वीडियो पर फ्रांस के राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस के अधिकारियों ने कहा कि यह पति-पत्नी के बीच हंसी मजाक था।
Brigitte Macron's attack on Emmanuel was a “moment of togetherness."
— Margarita Simonyan (@M_Simonyan) May 26, 2025
“The president and his wife were unwinding one last time before the trip began, playfully teasing each other,” Macron's office has told CNN.
“No more was needed to feed the mills of the conspiracy theorists"… pic.twitter.com/rUeRdgk8yX
मैक्रों और ब्रिगिट की हुई लव मैरिज
बता दें कि अपने से 24 साल बड़ी ब्रिगिट से मैक्रों ने लव मैरिज की थी। ब्रिगिट कभी स्कूल टीचर हुआ करती थीं। 15 साल की उम्र में मैक्रों को अपनी 39 साल की टीचर से प्यार हो गया था। उस वक्त ब्रिगिट शादीशुदा थीं और तीन बच्चों की मां भी। बावजूद इसके 16 साल की उम्र में मैक्रों ने ब्रिगिट को प्रपोज कर दिया।
मैक्रों के परिवार ने इस रिश्ते का जमकर विरोध किया, लेकिन वे नहीं माने। ब्रिगिट ने अपने पहले पति से तलाक लिया और 2007 में, जब मैक्रों 29 के और ब्रिगिट 54 की थीं, उन्होंने पेरिस में एक निजी समारोह में शादी रचा ली। 2017 में मैक्रों के फ्रांस का राष्ट्रपति बनने के बाद ब्रिगिट फर्स्ट लेडी बनीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।