'Fuel Control Unit में नहीं मिली कोई खराबी', अहमदाबाद एअर इंडिया विमान हादसे पर FAA ने अब क्या कहा?
अहमदाबाद विमान हादसे पर FAA ने कहा है कि दुर्घटना किसी यांत्रिक समस्या या ईंधन नियंत्रण इकाई की गड़बड़ी से नहीं हुई। FAA प्रशासक ब्रायन बेडफोर्ड ने बत ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने गत गुरुवार को अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है। एफएए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पिछले महीने एअर इंडिया बोइंग 787 जेट की घातक दुर्घटना किसी यांत्रिक समस्या या ईंधन नियंत्रण इकाई या स्विच की असावधानी से हुई दुर्घटना के कारण नहीं हुई थी।
दरअसल, संवाददाताओं से बात करते हुए एफएए के प्रशासक ब्रायन बेडफोर्ड ने कहा कि हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि यह बोइंग ईंधन नियंत्रण इकाई में कोई यांत्रिक समस्या नहीं है।
'किसी गड़बड़ी का मामला नहीं'
संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि एफएए के कर्मचारियों ने इन इकाइयों को बाहर निकाला, उनका परीक्षण किया और निरीक्षकों को विमान में बुलाकर उनकी समीक्षा करने को कहा। उन्होंने आगे बताया कि अभी तक की जांच के अनुसार, किसी भी प्रकार की कोई समस्या ईंधन नियंत्रण में गड़बड़ी की नहीं मिली है। हालांकि, इस मामले में अभी बोइंग और एअर इंडिया की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
एअर इंडिया ने की अपने बोइंग विमानों की जांच
जानकारी दें कि हाल के दिनों में केंद्र सरकार के आदेश के बाद एअर इंडिया ने सभी 787 और 737 विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच लॉकिंग तंत्र का एहतियाती निरीक्षण पूरा कर लिया है। इस संबंध में एअर इंडिया ने कहा कि बोइंग विमानों की जांच के दौरान किसी किसी प्रकार की कोई समयस्या नहीं पाई गई।
ज्ञात हो कि इसी महीने की शुरुआत में भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अहमदाबाद विमान हादसे की एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद स्विच लगभग एक साथ RUN से कटऑफ में बदल गए, जिससे इंजनों की शक्ति कम हो गई। बता दें कि जुलाई की शुरुआत में FAA और बोइंग ने निजी तौर पर सूचना जारी की थी कि बोइंग विमानों के ईंधन स्विच लॉक सुरक्षित हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।