Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गाजा युद्ध समाप्त हुआ', ट्रंप बोले- जल्द कैदियों की अदला-बदली करेंगे इजरायल और हमास

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 07:22 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि गाजा युद्ध समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि इजरायल और हमास जल्द ही कैदियों की अदला-बदली करेंगे। ट्रंप ने विश्वास जताया कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता कायम रहेगा, क्योंकि लोग अब इस युद्ध से थक चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस समझौते से यहूदी, मुसलमान और अरब देश सभी खुश होंगे।

    Hero Image

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा युद्ध सामाप्त हो गया है। जल्द ही इजरायल और हमास कैदियों और बंधकों की अदला-बदली करेंगे।

    राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम सभी को खुश करेंगे। सब खुश हैं, चाहे वह यहूदी हों, मुसलमान हों या अरब देश। इजरायल के बाद हम मिस्र जा रहे हैं और हम सभी शक्तिशाली और बड़े देशों, बहुत अमीर देशों और अन्य देशों के नेताओं से मिलेंगे और वे सभी इस समझौते में शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा युद्ध समाप्त हो गया- ट्रंप

    ट्रंप से जब यह पूछा गया कि क्या इजरायल और हमास के बीच युद्ध समाप्त हो गया है, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा, "युद्ध समाप्त हो गया है।"

     

    इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता कायम रहेगा- ट्रंप

    यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें विश्वास है कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता कायम रहेगा, उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह कायम रहेगा। इसके कायम रहने के कई कारण हैं। लेकिन मुझे लगता है कि लोग इससे थक चुके हैं।"

    (समाचार एजेंसी एएनआइ के इनपुट के साथ)

    इसे भी पढ़ें: 'मैं युद्ध सुलझाने में माहिर', इजरायल-हमास में पीस डील से पहले ट्रंप ने फिर किया भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा