Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के एजेंट्स की हिरासत में जान गंवा रहे अवैध प्रवासी, ICE की रिपोर्ट में खुलासा

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 02:45 PM (IST)

    ICE की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन के तहत डिटेंशन कैंपों में अवैध प्रवासियों की मौतें बढ़ी हैं। 2026 की शुरुआत में ही 4 मौतें दर्ज हुईं, जबकि 202 ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अमेरिकी इमीग्रेशन और कस्टम इंफोर्समेंट (ICE) एजेंसी के एजेंट्स। फोटो - रायटर्स

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 7 जनवरी को मिनियापोलिस में महिला की दर्दनाक मौत के बाद ट्रंप और उनके एजेंट्स सवालों के घेरे में हैं। अमेरिकी इमीग्रेशन और कस्टम इंफोर्समेंट (ICE) एजेंसी ने रेने निकोले गुड नामक महिला को चलती कार में गोली मार दी। सिर में गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।

    अब ICE ने चौंकाने वाली जानकारी साझा की है। अवैध प्रवासियों को चुन-चुन कर अमेरिका से बाहर निकालने में जुटी ICE के डिटेंशन कैंपों की हालत नरक से भी बदतर है।

    ICE ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि इसी साल डिटेंशन कैंप में कई लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले साल भी मृतकों की संख्या 20 साल में सबसे अधिक देखने को मिली थी।

    US ICE Police

    फोटो- रायटर्स

    ICE ने पेश किए आंकड़े

    2026 की शुरुआत से महज 10 दिन के भीतर ICE की हिरासत में कम से कम 4 लोगों की जान गई है। वहीं, 9 और 10 जनवरी को 3 लोगों की मौत हुई है। सारे मृतक अवैध प्रवासी थे, जिनकी उम्र 42-68 वर्ष बताई जा रही है। इनमें दो होंडुरास, 1 क्यूबा और 1 कंबोडिया का नागरिक था।

    ICE की रिपोर्ट के अनुसार, 2 लोगों की मौत का कारण दिल की बीमारी थी। वहीं, अन्य दो लोगों की मौत की वजह साफ नहीं है। इसकी जांच की जा रही है।

    US ICE Police (1)

     

    4 सालों में 26 लोगों की मौत

    पिछले 2 दशकों में 2025 अवैध प्रवासियों के लिए सबसे खौफनाक साल रहा है। इस दौरान ICE के डिटेंशन कैंप में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 2004 के बाद पहली बार डिटेंशन कैंप में इतने लोगों की जान जाने का मामला सामने आया है। 2021-2025 के बीच ICE की हिरासत में 26 लोगों की मौत हुई थी।

    अमेरिकी नागरिक स्वतंत्रता संघ (ACLU) की ओर से 2024 में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, डिटेंशन कैंप में मौजूद लोगों की सही तरीके से देखभाल करके उनकी जान बचाई जा सकती थी। मृतकों की मेडिकल रिपोर्ट में भी इलाज की अनदेखी और लापरवाही को मौत की बड़ी वजह माना गया है।

    यह भी पढ़ें- 'अमेरिका की जगह डेनमार्क को चुनकर की बड़ी गलती', ट्रंप ने ग्रीनलैंड को दी खुली धमकी