अमेरिका में फ्लाइट लैंड होते ही भारतीय मूल का पायलट गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला?
डेल्टा एयरलाइंस के को-पायलट रुस्तम भगवागर को सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया। फ्लाइट लैंड होने के तुरंत बाद ही अधिकारियों ने कॉकपिट में धावा बोलकर उन्हें हिरासत में ले लिया। साथी पायलट भी इस घटना से हैरान थे। रुस्तम पर 10 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ यौन शोषण के आरोप हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में भारतीय मूल के एक पायलट को सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। 34 साल के रुस्तम भगवागर डेल्टा एअरलाइंस के को-पायलट थे और उन्हें यौन उत्पीड़न के एक मामले में रविवार सुबह लगभग 7 बजे फ्लाइट लैंड होने के 10 मिनट बाद गिरफ्तार किया गया।
कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ विभाग के अधिकारियों और होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन के एजेंटों ने डेल्टा फ्लाइट 2809, बोइंग 757-300 के मिनियापोलिस से आने के तुरंत बाद ही कॉकपिट पर धावा बोल दिया। यूएसए टुडे के मुताबिक, रुस्तम की गिरफ्तारी उस समय हुई जब यात्री विमान से उतरने की तैयारी कर रहे थे।
'को-पायलट को हथकड़ी लगाकर ले गए'
चश्मदीदों का कहना है कि जैसे ही विमान खड़ा हुआ, कम से कम 10 एजेंट फ्लाइट में चढ़ गए और पायलट को कस्टडी में ले लिया। एक यात्री ने सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल को बताया, "अधिकारी और एजेंट बैज, बंदूकें और अलग-अलग एजेंसी के जैकेट/चिह्नों के साथ गलियारे से होते हुए कॉकपिट में घुस गए और वो को-पायलट को हथकड़ी लगाकर ले गए।"
रुस्तम का साथी पायलट भी रह गया हैरान
रुस्तम भगवागर के साथी पायलट का कहना है कि वह हैरान था और उसे रुस्तम की गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं पता था। उसे गिरफ्तारी के बारे में शायद इसलिए नहीं बताया होगा कि डर था कि कहीं वो भगवागर को खबर न कर दे, क्योंकि एजेंट उसे बना जानकारी दिए ही गिरफ्तार करना चाहते थे।
कॉन्ट्रा कोस्टा शेरिफ के फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, एक बच्चे के खिलाफ यौन अपराधों की रिपोर्ट मिलने के बाद से जासूस अप्रैल 2025 से जांच कर रहे हैं। बाद में संदिग्ध के लिए गिरफ्तारी वारंट हासिल कर लिया गया।
भगवागर की गिरफ्तारी अप्रैल में 10 साल से कम उम्र की एक बच्ची के साथ मौखिक संभोग के पांच मामलों में संदिग्ध के रूप में पहचाने जाने के बाद हुई है। वह वर्तमान में मार्टिनेज डिटेंशन फैसिलिटी में बंद है और उसकी जमानत 50 लाख डॉलर तय की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।