Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खामेनेई पर मेहरबान हुए ट्रंप! ईरान में तख्तापलट न करने का किया वादा, चीन को लेकर भी कह दी ये बात

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:40 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-ईरान तनाव के बीच ईरान को राहत देते हुए चीन को उससे तेल खरीदने की अनुमति दी है। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वे ईरान में तख्तापलट नहीं चाहते, क्योंकि इससे मध्य पूर्व में अशांति फैलेगी। उन्होंने इजरायल द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करने पर नाराजगी भी व्यक्त की।    

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ईरान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा एलान किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को एक बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि चीन अब ईरान से तेल खरीद सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे ईरान में ईरान में तख्तापलट नहीं चाहते क्योंकि इससे मिडिल ईस्ट में अशांति फैलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीदरलैंड के हेग में नाटो शिखर सम्मेलन में जाते समय एयरफोर्स वन पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं ईरान में तख्ता पलट नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि सब कुछ जल्द से जल्द शांत हो जाए।” ट्रंप ने आगे कहा, “तख्ता पलट से अशांति फैलती है और हम इतनी अशांति नहीं देखना चाहते।”

    चीन अब ईरान से तेल खरीद सकता है: ट्रंप

    वहीं, ट्रंप ने कहा कि चीन अब ईरान से तेल खरीदने जारी रख सकता है। उम्मीद है कि वे अमेरिका से भी भरपूर तेल खरीदेंगे। इससे पहले 1 मई को ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि जो भी देश ईरान से तेल खरीदेगा, उसे अमेरिका के साथ कारोबार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

    बता दें कि मंगलवार तड़के अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया कि ईरान और इजरायल युद्धविराम के लिए तैयार हो चुके हैं। वहीं, दोनों देश युद्धविराम का पालन करें। हालांकि, इजरायल ने ईरान पर हमला जारी रखा, जिससे ट्रंप नाराज हैं। ट्रंप ने खुले तौर पर इजरायल पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि अगर इजराइल सीजफायर का पालन करता है, तो ईरान भी ऐसा ही करेगा।