Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Los Angeles shooting: शहर में चल रही थी पार्टी, अचानक होने लगी गोलीबारी, 2 लोगों की मौत व 6 घायल

    लॉस एंजिल्स में एक संगीत समारोह के बाद एक पार्टी में गोलीबारी हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। अधिकारियों ने एक बड़ी पार्टी को बंद करने के लिए कार्रवाई की जहाँ उन्होंने एक व्यक्ति को बंदूक के साथ देखा और उसे गिरफ्तार किया। पार्टी जिसे सोशल मीडिया पर हार्ड समर की आफ्टर-पार्टी के रूप में प्रचारित किया गया था।

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    लॉस एंजिल्स संगीत समारोह के बाद पार्टी में गोलीबारी (फाइल फोटो)

    एजेंसी, लॉस एंजिल्स। लॉस एंजिल्स शहर में एक संगीत समारोह के बाद की पार्टी के दौरान सोमवार तड़के गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

    अधिकारी नोर्मा आइजेनमैन ने बताया कि अधिकारियों ने रविवार रात करीब 11 बजे एक "बड़ी पार्टी" को बंद करने के लिए सबसे पहले कार्रवाई की, जब अधिकारियों ने शहर के एक गोदाम क्षेत्र में एक इमारत के अंदर एक व्यक्ति को संभवतः बंदूक से लैस देखा। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को कब मिली सूचना

    केटीएलए-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस पार्टी को सोशल मीडिया पर हार्ड समर की आफ्टर-पार्टी के रूप में प्रचारित किया गया था, जो लगभग 14 किलोमीटर दूर इंगलवुड में हॉलीवुड पार्क में आयोजित एक सप्ताहांत तकनीकी-संगीत समारोह है।

    अधिकारियों द्वारा इलाके को खाली करने के तुरंत बाद, पुलिस को लगभग 1 बजे गोलीबारी की सूचना मिली। आइज़ेनमैन ने एक ईमेल में बताया कि जब अधिकारी वापस लौटे, तो उन्होंने एक व्यक्ति को मृत पाया और कई लोगों को गोलियों से छलनी होने की जानकारी मिली।

    एक की घटनास्थल पर हुई मौत

    आइज़ेनमैन ने बताया कि एक पुरुष पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छह लोगों को अज्ञात हालत में अस्पताल ले जाया गया। किसी संदिग्ध की जानकारी नहीं मिली। जाँचकर्ता घंटों घटनास्थल पर मौजूद रहे।