Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 साल की उम्र में बनी दुनिया की सबसे युवा अरबपति, जानिए कौन हैं स्केटबोर्ड से ऑफिस जाने वाली लूसी गुओ

    Lucy Guo अमेरिकी टेक उद्यमी लूसी गुओ महज 30 साल की उम्र में दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड अरबपति बन गई हैं। फोर्ब्स ने उन्हें सेल्फ-मेड महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया है जहाँ उनकी नेटवर्थ 1.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है। लूसी ने पासेस प्लेटफॉर्म और बैकएंड कैपिटल जैसे वेंचर भी लॉन्च किए हैं।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    लूसी गुओ ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी (फोटो: @lucy_guo)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की टेक उद्यमी लूसी गुओ दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति बन गई हैं। लूसी गुओ महज 30 साल की हैं और उन्होंने यह उपलब्धि अपने दम पर हासिल की है। लूसी के माता-पिता चीन के थे, लेकिन वह कैलिफोर्निया में रहते थे और दोनों ही इलोक्ट्रिकल इंजीनियर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोर्ब्स अमेरिका ने सेल्फ मेड महिलाओं अरबपति की लिस्ट में लूसी गुओ को जगह दी है। उनकी नेटवर्थ 1.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है। इसके साथ ही लूसी ने सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड फीमेल अरबपति बनकर मशहूर पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया है।

    चीन से अमेरिका आए थे पैरेंट्स

    लूसी गुओ को बचपन से ही टेक्नोलॉजी का काफी शौक था। उन्होंने सेकेंड ग्रेड से ही कोडिंग सीखनी शुरू कर दी थी। हालांकि उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह कोडिंग में करियर बनाएं। लेकिन लूसी ने अपनी जिंदगी का मुकद्दर तय कर लिया था। अपनी टीनएज में ही लूसी ने नियोपेट्स जैसे ऑनलाइन गेम्स प्लेटफॉर्म के लिए बॉट बनाने शुरू कर दिए थे।

    लूसी ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन उन्हें 2014 में 100000 डॉलर की थिएल फेलोशिप मिल गई। ये फेलोशिप युवा उद्यमियों को कॉलेज की जगह अपनी कंपनी बनाने के लिए इंस्पायर करती है। इसके बाद लूसी ने कॉलेज छोड़ दिया।

    पासेस बनाकर पाई ख्याति

    • लूसी ने फेसबुक और स्नैपटचेट में भी काम किया। वह क्वोरा का हिस्सा बनीं, जहां उनकी मुलाकात एलेक्सजेंडर वांग से हुई। दोनों ने मिलकर 2016 में स्केल एआई की स्थापना की। इस वक्त लूसी महज 21 साल की थी। लेकिन दो साल बाद ही दोनों में मनमुटाव होने लगे और लूसी ने कंपनी छोड़ दी।
    • उनके पास स्केल एआई की 5 फीसदी शेयर थे, जो उन्होंने कभी नहीं बेचे। लूसी की नेटवर्थ में इन शेयरों की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। स्केल एआई के बाद लूसी ने बैकएंड कैपिटल और पासेस लॉन्च किया। पासेस दरअसल ओनलीफैंस का फैमिली-फ्रेंडली अल्टरनेटिव है, जो क्रिएटर को उनके फैन के साथ जुड़ने में मदद करता है। हालांकि यह कानूनी मुकदमों का सामना कर रहा है।

    अजब-गजब लाइफस्टाइल

    लूसी की लाइफस्टाइल ऐसी है कि आप खुद हैरान रह जाएंगे। वह फिटनेस की शौकीन हैं और हर रोज करीब 20 किलोमीटर रनिंग करती हैं। वह अपने ऑफिस भी स्केटबोर्ड से जाती हैं। उनके पास मियामी में एक आलीशान अपार्टमेंट और लॉस एंजेलिस में एक शानदार घर है।

    वह ऑफिस में अपना खाना डेस्क पर ही खाती हैं और खाना हमेशा ऑनलाइन, वह भी केवल उबर ईट्स से मंगाती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि लोग उन्हें पसंद नहीं करते, क्योंकि वह ऑनलाइन एक बेवकूफ की तरह लगती हैं।

    यह भी पढ़ें: अरबपति कैसे रखते हैं खुद को सुरक्षित? मार्क जुकरबर्ग और सुंदर पुचाई जैसे सीईओ की सुरक्षा में कितने होते हैं खर्च?