'वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़ कर लाओ, 400 करोड़ रुपये का इनाम पाओ', ट्रंप प्रशासन ने क्यों किया ये एलान?
ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो पर ड्रग माफिया होने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी पर 5 करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है पूर्व में घोषित इनाम को दोगुना कर दिया गया है। मादुरो पर नार्को आतंकवाद और कोकीन आयात की साजिश के आरोप हैं। न्याय विभाग ने मादुरो से जुड़ी 70 करोड़ डॉलर की संपत्ति जब्त की है।
एपी, मियामी। वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो पर ड्रग माफिया होने का आरोप लगाते हुए ट्रंप प्रशासन ने उनकी गिरफ्तारी पर 5 करोड़ डॉलर (लगभग 438 करोड़ रुपये) के इनाम की घोषणा की है।
ट्रंप प्रशासन ने पूर्व में घोषित इनाम को दोगुना कर दिया है। ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि मादुरो दुनिया के बड़े मादक पदार्थ तस्करों में एक हैं और अमेरिका में फेंटेनाइल से लैस कोकीन की आपूर्ति करनेवाले कार्टेल से जुड़े हैं।
नार्को आतंकवाद के तहत मामला दर्ज
मादुरो और उनके सहयोगियों के खिलाफ ट्रंप के पहले कार्यकाल में मैनहट्टन संघीय अदालत में 2020 में नार्को आतंकवाद और कोकीन आयात की साजिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। तब उन पर 1.5 करोड़ डालर का इनाम रखा गया था, जिसे बाइडन प्रशासन ने बढ़ाकर 2.5 करोड़ डॉलर कर दिया था।
अटार्नी जनरल पाम बोंडी ने बताया कि देश के न्याय विभाग ने मादुरो से जुड़ी 70 करोड़ डालर की संपत्ति जब्त की है, जिसमें दो निजी जेट शामिल हैं। 70 लाख टन कोकीन भी जब्त की गई है, जो मादुरो से जुड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।