Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किल डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल का खात्मा हो... अमेरिका में फायरिंग करने वाले ने अपनी बंदूक में भारत के लिए क्या लिखा?

    अमेरिका के मिनियापोलिस में एक चर्च में हुई गोलीबारी में दो बच्चों की जान चली गई। हमलावर रॉबिन वेस्टमैन ने स्कूल के प्रोग्राम पर गोलियां बरसाईं। उसके हथियारों पर किल डोनाल्ड ट्रंप जैसे नारे लिखे थे। यूट्यूब वीडियो में भी यह सब सामने आया जिसे बाद में हटा दिया गया। पुलिस के अनुसार वेस्टमैन ने कानूनी तौर पर हथियार खरीदे थे।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:04 AM (IST)
    Hero Image
    रॉबिन वेस्टमैन ने एक स्कूल में बच्चों पर गोलियां बरसाईं, जिसमें दो मासूम बच्चों की जान चली गई।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मिनियापोलिस के एक चर्च में बुधवार को हुई गोलीबारी ने पूरे अमेरिका को हिलाकर रख दिया। 23 साल के रॉबिन वेस्टमैन ने एक स्कूल में बच्चों पर गोलियां बरसाईं, जिसमें दो मासूम बच्चों की जान चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावर के हथियारों पर "किल डोनाल्ड ट्रंप" और "न्यूक इंडिया" जैसे खतरनाक नारे लिखे थे। उसकी यूट्यूब वीडियो में ये सारी बातें सामने आईं, जिसे अब हटा लिया गया है। हमलावर ने बाद में खुद को गोली मार ली।

    कौन था हमलावर?

    हमलावर रॉबिन वेस्टमैन ने इस हमले में राइफल, शॉटगन और पिस्तौल का इस्तेमाल किया। उसने मिनियापोलिस के एनन्सिएशन कैथोलिक स्कूल में चल रहे चर्च के प्रोग्राम पर दर्जनों गोलियां दागीं। हमले के बाद वह स्कूल के पार्किंग लॉट में मृत पाया गया, जिसे पुलिस ने खुदकुशी माना।

    वेस्टमैन ने 2020 में अपना नाम रॉबर्ट से बदलकर रॉबिन रख लिया था, क्योंकि वह खुद को महिला मानता था।

    हथियारों पर लिखे नारे और यूट्यूब वीडियो में क्या था ?

    वेस्टमैन के अब डिलीट हो चुके यूट्यूब चैनल "रॉबिन डब्ल्यू" पर दो वीडियो सामने आए। पहला 10 मिनट का वीडियो मोबाइल से शूट किया गया था। इसमें हथियारों, गोलियों और मैगजीन का जखीरा दिखाया गया।

    मैगजीन पर "किल डोनाल्ड ट्रंप", "इजरायल मस्ट फॉल", "बर्न इजरायल", "न्यूक इंडिया (Nuke India)", "व्हेयर इज योर गॉड?" और "फॉर द चिल्ड्रन" जैसे नारे लिखे थे। कुछ नारे सिरिलिक लिपि में थे। एक छोटे हथियार को दिखाते हुए उसने कहा, "ये मेरे लिए है, अगर जरूरत पड़ी तो।" वीडियो में उसने अपने परिवार के लिए एक खत भी दिखाया है। इस खत में उसने अपने इस कदम के लिए माफी मांगी।

    दूसरा वीडियो 20 मिनट का था, जिसमें दो जर्नल दिखाए गए। पहला जर्नल 150 पेज का था, जो पूरी तरह सिरिलिक लिपि में लिखा था। दूसरा जर्नल 60 पेज का था। इसमें आखिरी एंट्री 21 अगस्त 2025 की थी और वो भी सिरिलिक में दर्ज थी।

    इन जर्नल्स का मकसद अभी साफ नहीं है, लेकिन ये हमलावर के दिमागी हालत की ओर इशारा करता है। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि की और हथियारों पर लिखे नारों को "बीमार मानसिकता" का सबूत बताया है।

    यह भी पढ़ें- US Firing: अमेरिका में नहीं थम रही फायरिंग, अब मोंटाना शहर में हुई गोलीबारी; चार लोगों की मौत

    सभी लीगल हथियार थे: पुलिस 

    पुलिस के मुताबिक, वेस्टमैन ने सभी हथियार कानूनी तौर पर खरीदे थे और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। उसने इस हमले को अकेले अंजाम दिया। यह घटना अमेरिका में इस साल की 146वीं स्कूल गोलीबारी थी, जो इस समस्या की गंभीरता को दर्शाती है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शोक में देशभर में झंडे आधे झुकाने का आदेश दिया।

    यह भी पढ़ें: 'ये मोदी की जंग है...', US ने टैरिफ वॉर के बीच भारत से जोड़ा रूस-यूक्रेन युद्ध का कनेक्शन