Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनियापोलिस स्कूल गोलीबारी में घायल हुई बेटी, ICU में मरीजों की देखभाल कर रही नर्स मां

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:07 PM (IST)

    मिनियापोलिस स्कूल में गोलीबारी के बाद एक नर्स के लिए असहज स्थिति तब बन गई जब उसकी घायल बेटी उसके पास लाई गई। सोफिया फोर्चस नामक 7वीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले में सोफिया का भाई भी सदमे में था। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

    Hero Image
    मिनियापोलिस स्कूल में गोलीबारी नर्स की बेटी घायल - (GoFundMe)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिनियापोलिस स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद क्रिटिकल केयर की नर्स ने खुद को उस वक्त असहज स्थिति पाया जब उनकी बेटी घायल अवस्था में उनके पास आई। जिस वक्त उनकी बेटी को अस्पताल लाया गया उस वक्त वो आईसीयू में काम कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GoFundMe फंडरेजर के मुताबिक, सोफिया फोर्चस, मिनियापोलिस के एक कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी में घायल हुए 15 बच्चों में से एक थी। इस गोलीबारी में 7वीं की पढ़ने वाली सोफिया गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। उस वक्त उसकी मां आईसीयू में इलाज कर रही थीं।सोफिया की इमरजेंसी सर्जरी हुई है और उसकी हातल अभी भी गंभीर बनी हुई है।

    सोफिया का भाई सदमें में

    GoFundMe फंडरेजर के मुताबिक, गोलीबारी के समय सोफिया का भाई भी स्कूल के अंदर था। फंडरेजर ने बताया कि हमले में सुरक्षित बच निकलने के बावजूद, हिंसा और अपनी बहन को घायल होते देखकर वह बहुत सदमे में है।

    मिनियापोलिस स्कूल गोलीबारी

    बुधवार को रॉबिन वेस्टमैन नाम के 23 साल के एक बंदूकधारी ने एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में एक प्रार्थना सभा के दौरान अंधाधुन गोलीबारी कर दी। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिस्तौल, राइफल और बन्दूक से लैस हमलावर ने चर्च की खिड़कियों से गोलियां चलाईं और फिर खुद को भी गोली मार ली।

    द गार्जियन के अनुसार, मिनेसोटा के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जो थॉम्पसन ने कहा कि हत्यारा बच्चों को मारने के विचार से ग्रस्त था।

    पीड़ित परिवार को चर्च से मिली मदद

    पीड़ित परिवार को मिनियापोलिस के सेंट मैरी ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च से मदद मिली है। फादर टिमोथी सास ने बताया कि उन्होंने हेनेपिन में फोर्चस परिवार के लिए प्रार्थना की और समर्थन व्यक्त किया।

    फेसबुक पर एक बयान में, फादर सास ने कहा कि सोफिया का जन्म और पालन-पोषण सेंट मैरी पैरिश में हुआ था, जहां वह और उनका कई पीढ़ियों से जुड़ाव कलीसिया के सक्रिय सदस्य के रूप में हुआ हैं और चर्च के काम में तरह से लगे हुए हैं।

    GoFundMe से जुटाया फंड

    सोफिया के पिता की ओर से मिशेल एरिक्सन द्वारा शुरू किया गया एक GoFundMe अभियान से उनके परिवार के खर्चों, डॉक्टरी देखभाल में मदद के लिए शुरू किया गया था। और इसे भारी समर्थन मिला है और खबर लिखे जाने तक 4,69,540 डॉलर (लगभग ₹4,11,96,265) से अधिक की राशि जुटाई जा चुकी है।

    इतनी बड़ी रकम इकठ्ठा होने पर बताया गया है कि सोफिया अकेली नहीं है,, साथ ही उसे उज्ज्वल, दयालु और जीवन से भरपूर बताया गया है।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका में शॉपिंग स्टोर की पार्किंग में गोलीबारी, गाड़ी चुराकर फरार हो गया हमलावर; 3 की मौत

    comedy show banner