Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जासूसी के डर से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA परेशान, चीनी नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:22 PM (IST)

    नासा ने जासूसी की आशंका के चलते चीनी नागरिकों को अपने संस्थान से निकाल दिया है। अमेरिकी वीजा धारक चीनी नागरिकों को अब नासा की सुविधाओं और अनुसंधान कार्यक्रमों तक पहुंचने की अनुमति नहीं होगी। यह निर्णय साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नासा की प्रवक्ता बेथानी स्टीवेंस ने कहा कि संवेदनशील कार्यों की सुरक्षा के लिए यह प्रतिबंध आवश्यक है।

    Hero Image
    जासूसी के शक में NASA ने चीनी नागरिकों को निकाला (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नासा ने जासूसी की आशंका के चलते चीनी नागरिकों को संस्थान से निष्कासित कर दिया है। नासा ने घोषणा की है कि अब अमेरिकी वीजा धारक चीनी नागरिकों को उसकी सुविधाओं, अनुसंधान कार्यक्रमों और आंतरिक नेटवर्क तक पहुंच से वंचित कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कदम अंतरिक्ष क्षेत्र में चीन के साथ प्रतिस्पर्धा के बीच अमेरिका के नेतृत्व की बढ़ती चिंताओं को दर्शाता है। द एपोक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जो चीनी नागरिक किसी भी रूप में नासा की परियोजनाओं से जुड़े हुए थे, उन्हें पांच सितंबर को सूचना दी गई कि वे अब इन परियोजनाओं का हिस्सा नहीं रहेंगे। उन्हें डिजिटल प्रणाली से अचानक बाहर कर दिया गया है।

    क्यों लगाया गया प्रतिबंध

    नासा की प्रवक्ता बेथानी स्टीवेंस ने इस नीति में बदलाव की पुष्टि की और कहा कि एजेंसी ने साइबर सुरक्षा जोखिमों को सीमित करने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये प्रतिबंध संवेदनशील कार्यों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। यह फैसला अमेरिकी तकनीकी क्षेत्र में चीनी नागरिकों की कड़ी जांच के बीच आया है। पिछले कुछ वर्षों में चीन से जुड़े कई जासूसी के मामले सामने आए हैं।

    अब क्रैश नहीं होगा प्लेन? इंजीनियर्स लेकर आए नया कॉन्सेप्ट, 2 सेकेंड से भी कम समय में बचा लेगा ये 'कवच'

    (समाचार एजेंसी ANI के इनुपट के साथ)