Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस में ओबामा की जगह लगाई गई ट्रंप की जानलेवा हमले वाली फोटो, बुश की तस्वीर भी होगी शिफ्ट

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:51 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद की उनकी आइकॉनिक तस्वीर को अब व्हाइट हाउस में लगा दिया गया है। व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की। यह फोटो पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की तस्वीर की जगह लगाई गई है। ओबामा की तस्वीर को दूसरी दीवार पर शिफ्ट कर दिया गया है। पिछले साल जुलाई महीने में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था।

    Hero Image
    व्हाइट हाउस में लगाई डोनाल्ड ट्रंप की फोटो। ( फोटो- X:@WhiteHouse)

    एपी, वाशिंगटन। पिछले साल जुलाई महीने में पेंसिल्वेनिया के बटलर काउंटी के मैदान में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की गई थी। इस हमले में ट्रंप के कान को छूते हुए गोली निकल गई थी। इसके बाद ट्रंप की एक फोटो दुनियाभर में वायरल हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें ट्रंप मुट्ठी बांधकर मजबूत से लड़ने का इशारा करते हैं। अब उनकी यही फोटो व्हाइट हाउस में लगाई गई है। खास बात यह है कि ट्रंप की यह पेंटिंग पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की आधिकारिक तस्वीर को हटाकर लगाई गई है।

    बुश की फोटो भी होगी शिफ्ट

    2022 में अनावरण के बाद ओबामा का चित्र स्टेट फ्लोर के फोयर में राष्ट्रपति निवास की सीढ़ियों के पास लगाया गया था। मगर अब उसे उसी के सामने दूसरी दीवार में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश का फोटो लगा था। बुश के फोटो को भी शिफ्ट किया जाएगा। उनकी फोटो उनके पिता जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश की तस्वीर के पास लगाई जाएगी।

    ट्रंप ने नहीं की थी ओबामा की मेजबानी

    2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने ओबामा की तस्वीर के अनावरण के लिए व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल की मेजबानी की थी। डेमोक्रेट बिल क्लिंटन ने रिपब्लिकन जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश और राष्ट्रपति बुश ने क्लिंटन की मेजबानी की थी।

    ओबामा ने 2012 में बुश के आधिकारिक चित्र के अनावरण के लिए व्हाइट हाउस में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और उनकी पत्नी लॉरा का स्वागत किया था। मगर ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ओबामा की मेजबानी नहीं की थी।

    क्या है व्हाइट हाउस की परंपरा

    व्हाइट हाउस की परंपरा के मुताबिक हाल ही के दो राष्ट्रपतियों के फोटो फोयर में लगे होते हैं। डोनाल्ड ट्रंप की नई तस्वीर व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा की। यह तस्वीर पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की है। कान पर गोली लगने के बाद ट्रंप नीचे बैठ गए थे। इसके बाद वह खड़े हुए और आसमान की तरफ मुट्ठी बांधकर लड़ो, लड़ो, लड़ो का नारा दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की यह तस्वीर प्रचार का सबसे बड़ा माध्यम बनी।

    बिना पूर्व सूचना लगाई गई फोटो

    डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर को बिना किसी पूर्व सूचना के लगाया गया है। खास बात यह है कि ट्रंप वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपति दोनों हैं। अमेरिका ने आखिरी बार इस स्थिति का सामना 1880 और 1890 के दशक में ग्रोवर क्लीवलैंड के लगातार कार्यकाल के बाद देखी थी।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप की सख्ती से घबराया चीन, टैरिफ वार के बीच ईयू की शरण में पहुंचा ड्रैगन

    यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा पर सपा-टीएमसी समेत विपक्ष के कई दलों में चुप्पी, कांग्रेस श्रेय लेने की होड़ में जुटी

    comedy show banner
    comedy show banner