Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजिल्स में पुलिस ने सड़क पर 'गतका' कर रहे सिख को मारी गोली, हत्या का VIDEO आया सामने

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:25 PM (IST)

    लॉस एंजिल्स में पुलिस ने 36 वर्षीय सिख युवक गुरप्रीत सिंह को गोली मार दी। पुलिस के अनुसार गुरप्रीत खंडा लेकर घूम रहा था और पुलिस पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे हथियार छोड़ने के लिए कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    लॉस एंजिल्स में पुलिस की गोली से सिख युवक गुरप्रीत सिंह की मौत

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में पुलिस ने एक 36 साल के सिख युवक गुरप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग की ओर से जारी सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक गुरप्रीत सिंह बीच सड़क पर मार्शल आर्ट 'गतका' का प्रदर्शन कर रहा था

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में क्रिप्टो डॉट कॉम एरीना के पास एक कुल्हाड़ी जैसे हथियार लिए घूम रहा था, जब उसने पुलिस से बात करने से मना कर दिया और पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश की तो उसे गोली मार दी गई। बाद में कुल्हाड़ी की पहचान 'खंडा' के रूप में हुई जो भारतीय मार्शल आर्ट में इस्तेमाल की जाने वाली एक दो धारी तलवार है।

    13 जुलाई को हुई घटना

    पूरा घटनाक्रम 13 जुलाई का है जब पुलिस को 911 पर एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति व्यस्त चौराहे पर एक बड़ा सा चाकू घूम रहा है। पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत अपनी गाड़ी को बीच सड़क पर छोड़कर अपनी जीव काटने की भी कोशिश की। पुलिस ने कई बार उसे हथियार छोड़ने के लिए भी कहा लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और सड़क पर गाड़ी दौड़ने लगा।

    पुलिस ने गुरप्रीत सिंह को मारी गोली

    जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह बेतरतीब ढंग से गाड़ी चलाने लगा और आखिरकार एक पुलिस की गाड़ी उसकी गाड़ी से टकरा गई, इसके बाद उसकी गाड़ी रुकी। गाड़ी रुकते ही वह उस धारदार हथियार को लेकर पुलिस की तरफ दौड़ा। पुलिस ने उसे रोकने को कहा लेकिन वह नहीं रुक इसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी।

    गोली लगने से गुरप्रीत सिंह की मौत

    इस घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गनीमत रही की पूरी घटना में किसी और व्यक्ति या अधिकारी हताहत नहीं हुआ घटना की जांच चल रही है।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका में शॉपिंग स्टोर की पार्किंग में गोलीबारी, गाड़ी चुराकर फरार हो गया हमलावर; 3 की मौत

    यह भी पढ़ें- अमेरिका के लोगों के लिए हीरो बने बांग्लादेश के दीदारुल इस्लाम, मैनहट्टन फायरिंग में गंवाई जान