Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाड़ में जाए ट्रंप...', ग्रीनलैंड पर अमेरिकी धमकियों के बीच डेनिश सांसद का गुस्सा सोशल मीडिया पर वायरल

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 06:34 PM (IST)

    ट्रंप ग्रीनलैंड को अमेरिकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मानते हुए उसे हासिल करना चाहते हैं। डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेता इसका विरोध कर रहे हैं। हाल ही म ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ट्रंप को लेकर डेनिश सांसद का बयान वायरल। (रॉयटर्स)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड पर लंबे समय ने नजर है। वेनेजुएला के खिलाफ सफल ऑपरेशन के बाद ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर अपने इरादे जगजाहिर कर दिए हैं। वो ग्रीनलैंड को किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहते हैं।

    ट्रंप का कहना है कि ग्रीनलैंड अमेरिकी सुरक्षा हितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ग्रीनलैंड को हासिल करने के उनके बार-बार धमकियों को लेकर डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेताओं का विरोध खुलकर सामने आ रहा है। इसी बीच पिछले साल डेनिश सांसद की एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो कह रहे हैं, "मिस्टर ट्रंप, भाड़ में जाओ।"

    एंडर्स विस्टिसेन का बयान वायरल

    यह वीडियो जनवरी 2025 का है, जब यूरोपीय संसद के डेनिश सदस्य एंडर्स विस्टिसेन ने ग्रीनलैंड को खरीदने की ट्रंप की कोशिशों पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

    उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए कहा, ''मिस्टर ट्रंप, बहुत ध्यान से सुनिए, ग्रीनलैंड 800 सालों से डेनिश साम्राज्य का हिस्सा रहा है। यह हमारे देश का अभिन्न अंग है। यह बिक्री के लिए नहीं है। मैं इसे उन शब्दों में कहता हूं, जो आप समझेंगे। मिस्टर ट्रंप, भाड़ में जाओ।''

    ग्रीनलैंड पर ट्रंप की नजर

    ग्रीनलैंड में ट्रंप की दिलचस्पी नई नहीं है। उन्होंने पहली बार अपने पहले कार्यकाल के दौरान इस विशाल और खनिज से भरपूर इलाके पर कब्जा करने की बात कही थी। उस समय कोपेनहेनगन ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। डेनमार्क की ओर से इस विचार के खारिज किए जाने के बाद उन्होंने 2019 में एक राजकीय यात्रा भी रद कर दी थी।

    2025 में शपथ ग्रहण के बाद, ट्रंप ने इस योजना को एकबार फिर शुरू किया। उन्होंने ग्रीनलैंड को एक शानदार जगह बताया और सुझाव दिया कि यह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है, खासकर आर्कटिक में रूसी और चीनी गतिविधियों के बारे में चिंता व्यक्त की।

    किसी भी कीमत पर ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं ट्रंप

    हाल के दिनों में ट्रंप ने दावा किया है कि प्रतिद्वंद्वी शक्तियों के संभावित प्रभाव को रोकने के लिए ग्रीनलैंड पर कंट्रोल आवश्यक है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका किसी न किसी तरह ग्रीनलैंड पर कब्जा कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- ग्रीनलैंड पर कब्जे लिए ट्रंप ने बढ़ाया एक और कदम, सीनेट में विधेयक पेश