पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हो गई 'कट्टी', भारत में होने वाले क्वाड को लेकर किया गया ये बड़ा दावा
एक रिपोर्ट के अनुसार व्यापारिक तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने की योजना रद्द कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच संबंध बिगड़े हैं खासकर भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर ट्रंप के दावों के बाद।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली और वॉशिंगटन के मध्य व्यापारिक तनाव के बीच न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित एक लेख में दावा किया गया है कि इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत आने की कोई योजना नहीं है।
इस लेख में बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों में ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच संबंधों में किस तरह खलल पड़ा। 'ट्रंप-मोदी संबंध कैसे बिगड़े' शीर्षक वाले लेख में ट्रंप के कार्यक्रम से परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ''राष्ट्रपति ने मोदी को पहले यह बताया था कि वह इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आएंगे। लेकिन, अब ट्रंप की भारत आने की कोई योजना नहीं है।''
भारत करने वाला है क्वाड की मेजबानी
बहरहाल, न्यूयार्क टाइम्स के इस दावे पर अमेरिका या भारत की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि भारत इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। ट्रंप प्रशासन ने इसी साल जनवरी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की थी, जो ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस में दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के एक दिन बाद हुई थी।
डोनाल्ड ट्रंप पर भड़क गए थे पीएम मोदी
लेख में बताया गया है कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले युद्ध को रुकवाने के ट्रंप के बार-बार दावों के बाद कैसे ट्रंप और मोदी के बीच संबंध बिगड़ गए। हालांकि, भारत ने ट्रंप के इन दावों का लगातार खंडन किया है। लेख में यह भी कहा गया है, ''राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान युद्ध को रुकवाने के बार-बार किए गए दावों से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भड़क गए..और, यह तो बस शुरुआत थी।'' साथ ही, मोदी धैर्य खो रहे थे।
ट्रंप और मोदी ने 17 जून को फोन पर बात की थी। यह 35 मिनट की बातचीत उस समय हुई जब ट्रंप कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन से वॉशिंगटन लौटे थे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए थे।
कब हुई थी पीएम मोदी और ट्रंप की बात?
मोदी और ट्रंप का कनानास्किस में जी-7 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन ट्रंप जल्दी ही वॉशिंगटन लौट आए। कनानास्किस से रवाना होने और एक दशक में अपनी पहली कनाडा यात्रा समाप्त करने से पहले मोदी ने वॉशिंगटन में ट्रंप से फोन पर बात की थी।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने खुन्नस में थोपा भारत पर टैरिफ! पीएम मोदी से नोबेल प्राइज नॉमिनेशन की लगाई थी गुहार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।