इधर ट्रेंड हुआ 'Trump Is Dead', उधर व्हाइट हाउस के आसपास Pizza की बढ़ गई डिमांड; आखिर क्या है मामला
सोशल मीडिया पर Trump Is Dead हैशटैग ट्रेंड होने से लोग हैरान थे। पेंटागन पिज्जा रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस के पास पिज्जा दुकानों पर असामान्य भीड़ देखी गई। जेडी वेंस ने कहा कि अगर ट्रंप के साथ कोई हादसा हुआ तो वे तैयार हैं। OSINT टूल्स से पिज्जा दुकानों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पहले भी ऐसी भीड़ ईरान पर हमले के समय देखी गई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर अचानक एक ट्रेंड ने सबको चौंका दिया। एक्स पर हजारों लोगों ने 'Trump Is Dead' का हैशटैग का इस्तेमाल किया और टीवी व ऑनलाइन मीडिया पर इसकी पुष्टि की खोज करने लगे।
इसी दौरान पेंटागन पिज्जा रिपोर्ट (Pentagon Pizza Report) नाम का एक अकाउंट एक्टिव हुआ, जो व्हाइट हाउस और पेंटागन के आसपास की पिज्जा दुकानों की गतिविधियों पर नजर रखता है। उसका दावा है कि जब इन दुकानों में असामान्य भीड़ दिखती है, तो इसका मतलब है कि अमेरिका में कुछ बड़ा चल रहा है।
Both Dominos locations located very close to the White House are reporting above average traffic for a Saturday at 8:33pm ET pic.twitter.com/kNSBDeeq19
— Pentagon Pizza Report (@PenPizzaReport) August 31, 2025
अचानक बढ़ी भीड़
31 अगस्त की रात 8.33 बजे पेंटागन पिज्जा रिपोर्ट ने पोस्ट किया कि व्हाइट हाउस के पास दोनों डोमिनोज पर असामान्य भीड़ थी। उसी रात 1.30 बजे भी सबसे नजदीकी डोमिनोज और पापा जोन्स पर भीड़ बढ़ी हुई थी। यह गतिविधि अगले दो दिनों तक जारी रही।
1 और 2 सितंबर की रात में भी इन पिज्जा दुकानों पर काफी ज्यादा ग्राहक पहुंचे। 2 सितंबर को शाम 8 बजे व्हाइट हाउस के पास स्थित डोमिनोज पर असाधारण भीड़ देखी गई, जबकि पेंटागन के पास वाले डोमिनोज और पापा जोन्स पर भी ट्रैफिक सामान्य से ऊपर था।
जेडी वेंस ने क्या कहा था?
दिलचस्प बात यह है कि इस ट्रेंड से कुछ दिनों पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से पूछा गया था कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कोई 'भयानक हादसा' हो गया तो क्या वे तैयार हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि ट्रंप बिल्कुल फिट और एक्टिव हैं, लेकिन किसी भी अनहोनी को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता।
वेंस ने कहा कि ट्रंप देर रात तक काम करते हैं और सुबह सबसे पहले फोन कॉल करने वाले व्यक्ति होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई हादसा हुआ, तो पिछले 200 दिनों में मिली ट्रेनिंग मेरे लिए सबसे बेहतर तैयारी है।
क्यों महत्वपूर्ण है पिज्जा दुकानों की हलचल?
दरअसल, पेंटागन पिज्जा रिपोर्ट जैसा अकाउंट ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) टूल्स से रेस्तरां की रियल-टाइम एक्टिविटी पर नजर रखता है। जून में जब इजरायल ने ईरान पर हमला किया था, तब भी पेंटागन के पास पिज्जा दुकानों पर असामान्य भीड़ दिखी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।