'मैं ऐसा करने वाला पहला राष्ट्रपति..', ट्रंप ने व्हाइट हाउस के लिए क्यों दान की अपनी सैलरी?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस हिस्टोरिकल एसोसिएशन के रेनोवेशन के लिए अपना वेतन दान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें गर्व है कि वे अकेले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने अपना वेतन दान किया। ट्रंप ने कहा कि उनका पहला वेतन व्हाइट हाउस हिस्टोरिकल एसोसिएशन को दिया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गत बुधवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस हिस्टोरिकल एसोसिएशन के रेनोवेशन के लिए अपना वेतन दान किया है।
इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा कि मुझे गर्व है कि मैं अकेला राष्ट्रपति हूं (शायद दिवंगत महान जॉर्ज वाशिंगटन को छोड़कर) जिसने अपना वेतन दान किया है। मेरा पहला 'वेतन' व्हाइट हाउस हिस्टोरिकल एसोसिएशन को दिया गया, क्योंकि हम खूबसूरत 'पीपुल्स हाउस' के जरूरी नवीनीकरण का काम कर रहे हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा कि सुधार और सौंदर्यीकरण का कार्य ऐसे स्तर पर चल रहा है, जैसा इसके मूल निर्माण के बाद से नहीं देखा गया।
क्या पहले राष्ट्रपति हैं ट्रंप, जिन्होंने दान की सैलरी?
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी और हर्बर्ट हूवर ने भी अपना वेतन दान किया है। ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि केवल डोनाल्ड ट्रंप ही पहले राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपना वेतन दान किया है।
ये खबर ऐसे समय पर आई है, जब हाल के दिनों में ही व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने घोषणा करते हुए बताया था कि ट्रंप व्हाइट हाउस स्टेट बॉलरूम की लागत का भुगतान करने में मदद कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस में इन सुधारों पर होना है काम
लेविट ने एक पीसी के दौरान कहा था कि 150 सालों से राष्ट्रपति प्रशासन और व्हाइट हाउस के कर्मचारी इस परिसर में एक बड़े आयोजन स्थल की मांग करते आ रहे हैं, जिसमें वर्तमान के समय के मुकाबले अधिक लोग बैठ सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भावी प्रशासकों और अमेरिकी लोगों की ओर से इस समस्या को हल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें: दुनिया में इस साल तीसरा सबसे गर्म महीना रहा जुलाई, यूरोपीय यूनियन ने किस बात की दी चेतावनी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।