Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-चीन तो कुछ नहीं, ट्रंप का असली गुस्सा ब्राजील पर फूटा; लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:36 PM (IST)

    ब्राजील पर ट्रंप प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। भारत के बाद अब ब्राजील पर 50% आयात शुल्क लगाने का एलान किया गया है। इस फैसले का आधार ब्राजील की नीतियां और पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो पर चल रहे मुकदमे को बताया गया है। ट्रंप ने बोल्सोनारो की गिरफ्तारी को उचित ठहराने वाले ब्राजील के कानून का हवाला दिया है।

    Hero Image
    ट्रंप ने ब्राजील पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    एपी, वॉशगटन। भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप प्रशासन के निशाने पर ब्राजील है। ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ब्राजील पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का एलान किया।

    इस आदेश में ब्राजील की नीतियों और पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे को 'आर्थिक आपातकाल' का आधार बताया गया है।

    ट्रंप ने ब्राजील के 1977 के एक कानून का हवाला दिया, जिसके तहत बोल्सोनारो की गिरफ्तारी को उचित ठहराया गया है। इतना ही नहीं, जिस जज ने बोल्सोनारो के खिलाफ मामले की सुनवाई की है उस पर भी अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने ब्राजील को पत्र लिखकर दी धमकी 

    ट्रंप ने नौ जुलाई को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को एक पत्र भेजकर इस टैरिफ की धमकी दी थी, लेकिन तब इसका कानूनी आधार अमेरिका और ब्राजील के बीच व्यापार असंतुलन को बताया गया था।

    हालांकि, अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुसार, 2024 में अमेरिका ने ब्राजील के साथ 6.8 बिलियन डॉलर का व्यापार अधिशेष दर्ज किया यानी अमेरिका ने ब्राजील को निर्यात ज्यादा किया और आयात कम रहा।

    यह भी पढ़ें- ना कोई समझौता ना कोई बातचीत... कैसे ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ लगाकर खोल दी विपक्ष के दावों की पोल?