Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ग्रीनलैंड से कम कुछ भी मंजूर नहीं', ट्रंप ने फिर दोहराई 'कंट्रोल' वाली बात

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 06:41 PM (IST)

    ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, इसे गोल्डन डोम एयर और मिसाइल डिफेंस सिस्टम से जोड़ा। उन्हो ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ग्रीनलैंड से कम कुछ भी मंजूर नहीं ट्रंप ने फिर दोहराई कंट्रोल वाली बात (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड पर संयुक्त राज्य अमेरिका का नियंत्रण होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है और वहां बनाए जा रहे अपने गोल्डन डोम एयर और मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए आवश्यक है।

    ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय में दिया जब डेनमार्क और ग्रीनलैंड के अधिकारी व्हाइट हाउस में अमेरिका के साथ सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत करने आए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका को ग्रीनलैंड चाहिए और इससे कुछ भी कम स्वीकार्य नहीं है।

    क्यों दिया ऐसा बयान?

    उन्होंने यह बयान गोल्डन डोम रक्षा परियोजना की वजह से दिया, जिसे वे राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम हिस्सा बता रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका खुद ग्रीनलैंड को नियंत्रित नहीं करेगा, तो रूस या चीन कर लेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि NATO उस समय और मजबूत होगा जब ग्रीनलैंड अमेरिका के नियंत्रण में होगा। उन्होंने दावा किया कि नाटो को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

    ट्रंप के बयान से पहले ही डेनमार्क और ग्रीनलैंड के वरिष्ठ अधिकारियों ने अमेरिका से मिलने व्हाइट हाउस का रुख किया था ताकि इस विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सके।

    डेनमार्क के रक्षा मंत्री ने कहा कि डेनमार्क ग्रीनलैंड की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वहां अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है और नाटो के साथ मिलकर आर्कटिक में सुरक्षा गतिविधियों को तेज कर रहा है। वे अमेरिका की चिंताओं को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

    ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

    दूसरी ओर, ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि उनका क्षेत्र डेनमार्क के साथ रहना चाहता है और वे अमेरिका के नियंत्रण को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नाटो के तहत होनी चाहिए और ग्रीनलैंड का निर्णय उसके लोगों का अधिकार है।

    'ईरान तुरंत छोड़ दें', भारतीय नागरिकों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी