Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप का दावा: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई से घटीं तेल की कीमतें, कैदी भी रिहा

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 11:29 PM (IST)

    ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई से तेल की कीमतें कम हुई हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला है। इस कार्रवाई के बाद वेनेजुएला में ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप। (रॉयटर्स)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला पर हालिया अमेरिकी कार्रवाई के चलते तेल की कीमतों को कम करने और आर्थिक विकास में मदद मिल रही है। इधर, वेनेजुएला में 400 से ज्यादा राजनीतिक बंदियों और कई अमेरिकियों को रिहा किया गया है।

    ट्रंप ने डेट्राइट इकोनोमिक क्लब में कहा कि वेनेजुएला को लेकर अमेरिका की कार्रवाई सफल रही। अब इससे ऊर्जा की आपूर्ति बढ़ रही है। उन्होंने कहा, 'उनके पास पांच करोड़ बैरल तेल है। उन्होंने इसे लेने को कहा है। यह पांच अरब डॉलर का है और हमने ले लिया। रिफाइनिंग के लिए अमेरिका लाया जा रहा है।'

    अमेरिका ने गत तीन जनवरी को सैन्य अभियान चलाकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो व उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़कर न्यूयार्क लाया था। दोनों पर नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में मुकदमा चलाया जा रहा है। पिछले सप्ताह डेल्सी रोड्रिग्ज को वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके बाद ट्रंप ने बताया था कि वेनेजुएला का अंतरिम प्रशासन अमेरिका को बाजार मूल्य पर तीन से पांच करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल मुहैया कराएगा।

    राष्ट्रपति के रूप में धन पर उनका नियंत्रण होगा, लेकिन इसका उपयोग वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के लाभ के लिए किया जाएगा। रायटर के अनुसार, शीर्ष सांसद जार्ज रोड्रिगेज ने मंगलवार को बताया कि 400 से ज्यादा बंदियों को रिहा गया है। जबकि ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि वेनेजुएला में हिरासत में रखे गए कई अमेरिकियों को रिहा कर दिया गया है।

    ट्रंप ने पार की हद- सर्वे

    एपी के अनुसार, वेनेजुएला पर हमले को लेकर अमेरिका में एपी-एनओआरसी ने एक सर्वे कराया, जिसमें आधे से ज्यादा प्रतिभागियों ने दूसरे देशों में ट्रंप के दखल देने पर असहमति जताई है। 56 प्रतिशत लोगों को लगता है कि ट्रंप ने विदेश में सैन्य दखल करके हद पार कर दी है। इधर, अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में वेनेजुएला को लेकर राष्ट्रपति की शक्तियों से संबंधित एक बिल पर मतदान की तैयारी है।

    अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को ध्वस्त कर रहा अमेरिका- रूस

    रायटर के अनुसार, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था ध्वस्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन ने वेनेजुएला के नेता मादुरो को हटाने के लिए एक गैर-कानूनी अभियान चलाया और अब ईरान को धमका रहा है।

    (समाचार एजेंसी आइएएनएस के इनपुट के साथ)