गाजा युद्ध के खिलाफ आवाज उठाने पर तुर्किए की छात्रा बोस्टन में गिरफ्तार, वीजा रद
बोस्टन में टफ्ट्स विश्वविद्यालय की तुर्किये डाक्टरेट छात्रा रुमेसा ओजतुर्क को अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लेकर उसका वीजा रद्द कर दिया। उसने गाजा युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन कर फलस्तीनियों का समर्थन किया था। ट्रंप प्रशासन ने इसे यहूदी विरोधी करार दिया और राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ा। समर्थकों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। ओजतुर्क एफ-1 वीजा पर अमेरिका में अध्ययन कर रही थी।

एजेंसी। अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने बोस्टन में टफ्ट्स विश्वविद्यालय की तुर्किये डाक्टरेट छात्रा को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही उसका वीजा रद कर दिया गया है। उसने गाजा में इजरायल युद्ध के खिलाफ आवाज उठाते हुए फलस्तीनियों के प्रति समर्थन जताया था।
रुमेसा ओजतुर्क के समर्थकों का कहना है कि मंगलवार देर रात उसकी हिरासत, ट्रंप प्रशासन द्वारा की गई ऐसी सक्रियता में शामिल बोस्टन क्षेत्र की छात्रा की पहली ज्ञात आव्रजन गिरफ्तारी है।इस कार्रवाई को मुक्त अभिव्यक्ति पर हमला बताया जा रहा है।
ट्रंप प्रशासन क्या दे रहा दलील?
ट्रंप प्रशासन का तर्क है कि कुछ विरोध यहूदी विरोधी थे और यह अमेरिकी विदेश नीति को कमजोर कर सकते हैं। गिरफ्तारी के वीडियो में नकाबपोश और सादे कपड़ों में एजेंटों को 30 वर्षीय तुर्किये की नागरिक को मैसाचुसेट्स के सोमरविले में उसके घर के पास मंगलवार शाम को हिरासत में लेते दिखाया गया है।
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग की प्रवक्ता ट्रिसिया मैकलाघलिन ने कहा कि ओजतुर्क हमास समर्थक गतिविधियों में शामिल थी, जो एक आतंकी संगठन है। उन्होंने कहा कि वीजा एक विशेषाधिकार है न कि अधिकार। उन्होंने यह नहीं बताया कि डाक्टरेट छात्रा ने किन विशिष्ट गतिविधियों में भाग लिया था। वह अध्ययन के लिए एफ-1 वीजा पर देश में आई थी।
व्हाइट हाउस में बच्चे ने की घुसपैठ
अमेरिका के राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर बुधवार को एक बच्चा चुपके से अंदर घुस गया हालांकि उसे सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने पकड़ लिया। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट में कहा, यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:30 बजे नार्थ लान के पास हुई। अधिकारियों ने तुरंत बच्चे को उसके माता-पिता से मिला दिया।
इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि एक सशस्त्र अधिकारी बच्चे को लान में ले जाते हुए दिखाई देता है और फिर बच्चे को दूसरे अधिकारी को सौंप देता है। व्हाइट हाउस में इस तरह की घुसपैठ पहले भी हो चुकी है। अप्रैल 2023 में एक बच्चा उत्तरी लान में मेटल की बाड़ को पार करके अंदर घुस गया था, और बाद में उसे उसके माता-पिता से मिलवाया गया था।
(एपी और रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: US Iran Relation: ट्रंप के आगे नरम पड़े ईरान के तेवर; खामेनेई के सहयोगी बोले- बातचीत से निकले समाधान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।