Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इस्रायल, हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते का पूरा सम्मान करने का आह्वान किया

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jun 2021 06:22 AM (IST)

    महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने एक नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि महासचिव हिंसा के सबसे हालिया दौर पर चिंता व्यक्त करते हैं। इजरायली युद्ध जेट ने दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस शहर में हमास से संबंधित सैन्य परिसरों पर हमला किया।

    Hero Image
    संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इस्रायल, हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते का पूरा सम्मान करने का आह्वान किया

    न्यूयॉर्क, एएनआइ। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को 20 मई को इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के नेतृत्व में इजरायल और आतंकवादी समूहों के बीच हुए संघर्ष विराम का पूरा सम्मान करने का आह्वान किया। मंगलवार की बढ़ती हिंसा पर महासचिव की प्रतिक्रिया के बारे में एक सवाल के जवाब में, महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने एक नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि महासचिव 'हिंसा के सबसे हालिया दौर पर चिंता व्यक्त करते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हक ने कहा कि महासचिव 'शत्रुता की समाप्ति को बनाए रखना चाहते हैं और स्थिति को स्थिर करने के लिए संबंधित पक्षों को व्यवस्था करने के लिए जगह देने के लिए ठोस बनाना चाहते हैं।' बता दें कि इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि मई में गाजा के शासक हमास के साथ संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद से उसने गाजा पट्टी में दोबारा हवाई हमला किया है।

    इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, रात भर के हमले में, इजरायली युद्ध जेट ने दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस शहर में हमास से संबंधित सैन्य परिसरों पर हमला किया। बयान में हमास पर ऐसी स्थिति पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि वह अपने कार्यों के लिए खुद परिणाम भुगतेगा।

    बयान में कहा गया, 'IDF (इजरायल रक्षा बल) किसी भी परिदृश्य के लिए तैयार है, जिसमें गाजा पट्टी से जारी आतंकी गतिविधियों का सामना करने के लिए शत्रुता को फिर से शुरू करना शामिल है।' बता दें कि 21 मई को युद्धविराम हो गया था, जो 11 दिनों के भीषण युद्ध के बाद समाप्त हुआ, जिसमें 260 फिलिस्तीनी मारे गए थे और 13 इजरायल के लोग मारे गए थे। लेकिन इसके बाद एक बार फिर हुए हवाई हमले ने माहौल बिगाड़ दिया।

    जिस यरूशलम की आग कई दिनों तक इजरायल और गाजा के बीच लगी रही, वहीं से अब दोबारा हिंसा भड़कने का खतरा पैदा हो गया। बता दें कि सैकड़ों की संख्या में इजरायल के धुर राष्ट्रवादियों ने ताकत का प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को पूर्वी यरूशलम में परेड की। इस घटनाक्रम से गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के साथ युद्ध के महज कुछ ही सप्ताह बाद नहीं परेशानी खड़ी हो गई है। इसके बाद गाजा में फलस्तीनियों ने गुब्बारे छोड़ कर इसका जवाब दिया था और कहा था कि यह मार्च उकसावे वाली हरकत है। सेना के मुताबिक, इन गुब्बारे बमों के कारण दक्षिणी इजरायल में कई जगहों पर आग लग गई। सनद रहे दो दिन पहले ही इस्रायल में नेफ्टाली बेनेट के नेतृत्व में गठबंधन सरकार का गठन हुआ है।