Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रिश्तों में घोला जहर', भारत पर 'टैरिफ बम' फोड़कर अपने ही घर में घिरे ट्रंप; अमेरिकी प्रोफेसर ने लगा दी क्लास

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    अमेरिका के प्रोफेसर जॉन मियशीर्मर ने ट्रंप प्रशासन की भारत नीति को बड़ी गलती बताते हुए कहा कि रूस से तेल खरीदने पर भारत पर लगाए गए टैरिफ बेकार हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे अमेरिका-भारत के रिश्ते खराब हुए हैं और भारत अमेरिका से दूर जा रहा है। मियशीर्मर के अनुसार भारत किसी दबाव में नहीं झुकेगा।

    Hero Image
    भारत पर 'टैरिफ बम' फोड़कर अपने ही घर में घिरे ट्रंप (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मशहूर अंतरराष्ट्रीय संबंध के विशेषज्ञ और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के प्रोफेसर जॉन मियशीर्मर ने ट्रंप प्रशासन की भारत नीति को बड़ी गलती बताया है। उनका कहना है कि रूस से तेल खरीदने पर भारत पर लगाए गए सेकेंडरी टैरिफ काम नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मियर्शीमर ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस कदम से अमेरिका और भारत के रिश्तों को नुकसान हुआ है और भारत अब अमेरिका से दूरी बनाता दिख रहा है। उन्होंने कहा, "यह हमारी ओर से बहुत बड़ी गलती है। यह विश्वास करना मुश्किल है कि आखिर यहां क्या हो रहा है।"

    'भारत झुकने नहीं वाला है'

    उन्होंने कहा कि भारत ने साफ कर दिया है कि वह रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा। भारतीय किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं। मियर्शीमर ने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका और भारत के मजबूत रिश्तों को जहरीना बना दिया है। उनके मुताबिक, चीन को रोकना अमेरिका की सबसे बड़ी विदेश नीति प्राथमिकता है और इसमें भारत अहम साझेदार है। लेकिन ट्रंप सरकार के फैसलों ने हालात बिगाड़ दिए हैं।

    मियर्शीमर ने जर्मन अखबार की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन पीएम मोदी ने बात करने से इनकार कर दिया।

    मियर्शीमर ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

    उन्होंने कहा, "भारतीय हमसे बेहद नाराज हैं। पीएम मोदी न सिर्फ रूस बल्कि चीन के भी और करीब आ रहे हैं। यह नीति न सिर्फ बेअसर है बल्कि उलटा असर डाल रही है।"

    मियर्शीमर ने व्हाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो को इस असफल रणनीति के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस फैसले का कोई अच्छा नतीजा नहीं निकल सकता है।

    'अमेरिका की रणनीति गलत है'

    उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अमेरिका यह सोच रहा है कि भारत दबाव में आकर झुक जाएगा? क्या हमारे पास इतनी ताकत है कि हम भारत को घुटने पर ला सकें? उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा कोई नहीं दिखता जो इस बात पर यकीन करता है। भारत अब तक जो कदम उठा रहा है, वो साफ दिखाता है कि यह रणनीति गलत है।"

    मोदी, पुतिन और चिनफिंग की तिकड़ी देख जला अमेरिका, कैलिफोर्निया के गवर्नर बोले- ट्रंप गार्ड भेज रहे हैं