Trump Tariffs: 'कई दशकों से एकतरफा रहे अमेरिका-भारत के रिश्ते', ट्रंप ने टैरिफ का किया बचाव
ट्रंप ने भारत पर लगाए जा रहे अमेरिकी टैरिफ को उचित करार दिया। मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध कई दशकों से पूरी तरह से एकतरफा रहे हैं। वहीं मंगलवार (स्थानीय समय) को एक बार फिर ट्रंप ने अपने रुख का दृढ़ता से बचाव करते हुए कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं।

एएनआई, वाशिंगटन। भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर एक बार फिर ट्रंप ने बयान दिया है। उन्होंने भारत पर लगाए जा रहे अमेरिकी टैरिफ को उचित करार दिया। मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध कई दशकों से पूरी तरह से एकतरफा रहे हैं। वहीं, मंगलवार (स्थानीय समय) को एक बार फिर ट्रंप ने अपने रुख का दृढ़ता से बचाव करते हुए कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच "बहुत अच्छे" रिश्ते हैं।
भारत के साथ कई वर्षों तक एकतरफा संबंध रहा- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि नई दिल्ली अमेरिका पर दुनिया का सबसे ज्यादा टैरिफ लगा रहा है, जिससे असंतुलित व्यापार परिदृश्य पैदा हो रहा है। आगे बोले कि भारत के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं। लेकिन भारत के साथ कई वर्षों तक एकतरफा संबंध रहा।
उन्होंने कहा कि भारत हमसे भारी शुल्क वसूल रहा था। ये शुल्क दुनिया में सबसे ज्यादा थे लेकिन वे हमसे व्यापार कर रहे थे, क्योंकि हम उनसे मूर्खतापूर्ण शुल्क नहीं वसूल रहे थे, इसलिए उन्होंने जो कुछ भी बनाया, उसे देश में भेज दिया, लेकिन हम कुछ भी नहीं भेज रहे थे, क्योंकि वे हम पर 100 प्रतिशत शुल्क लगा रहे थे।
ट्रंप ने दिया हार्ले डेविडसन का उदाहरण
उन्होंने अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए भारत में आयातित मोटरसाइकिलों पर 200 प्रतिशत टैरिफ के कारण कंपनी के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिल नहीं बेच सकती थी, क्योंकि वहां मोटरसाइकिल पर 200 प्रतिशत टैरिफ था... हार्ले डेविडसन भारत गई और वहां मोटरसाइकिल प्लांट बनाया और टैरिफ की वजह से बेच नहीं पाए।
भारत ने लगाए हैं ऊंटे टैरिफ
ट्रंप बोले ने यह भी बताया कि हजारों कंपनियाँ, खासकर चीन, मेक्सिको और कनाडा की कार निर्माता कंपनियाँ, टैरिफ से बचने और सुरक्षात्मक नीतियों का लाभ उठाने के लिए अमेरिका में अपने उत्पाद बनाना पसंद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका पर इतने ऊंचे टैरिफ लगाए हैं, जो किसी भी देश से अधिक हैं, कि हमारे व्यवसाय भारत में सामान बेचने में असमर्थ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।