Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: नवारो ने जिन ब्राह्मणों को कोसा, ट्रंप ने उन्हीं का माना है लोहा; पिचाई- नडेला से जुड़ा है मामला

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:53 PM (IST)

    व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने जिन ब्राह्मणों को हाल ही में कोसा है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई समेत प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों के एक प्रभावशाली समूह की मेजबानी की। पिचाई तमिल ब्राह्मण हैं तो नडेला तेलुगु ब्राह्मण हैं।

    Hero Image
    पिचाई तमिल तो नडेला तेलुगु ब्राह्मण हैं, ट्रंप ने दोनों की जमकर की है सराहना

     जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने जिन ब्राह्मणों को हाल ही में कोसा है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हीं का लोहा माना है। ट्रंप ने न केवल उनके नेतृत्व की जमकर सराहना की है बल्कि उनके काम पर गर्व भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिचाई तमिल ब्राह्मण हैं तो नडेला तेलुगु ब्राह्मण

    दरअसल, ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई समेत प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों के एक प्रभावशाली समूह की मेजबानी की। पिचाई तमिल ब्राह्मण हैं तो नडेला तेलुगु ब्राह्मण हैं।

    ट्रंप ने टेक दिग्गजों को उच्च आइक्यू वाला समूह बताया और कहा कि यह अमेरिकी व्यवसाय में क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। ट्रंप ने कहा, 'सबसे प्रतिभाशाली लोग इस मेज के चारों ओर एकत्रित हुए हैं। यह निश्चित रूप से एक उच्च आइक्यू वाला समूह है और मुझे इन पर बहुत गर्व है।'

    ट्रंप के साथ बैठे थे पिचाई और नडेला

    प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गज राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में एक लंबी मेज के इर्द-गिर्द बैठे थे। मेज के एक ओर प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति परोपकारी बिल गेट्स और दूसरी तरफ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग बैठे थे। पिचाई और एपल के सीईओ टिम कुक, ट्रंप के सामने वाली मेज पर बैठे थे, जबकि नडेला मेज के एक छोर पर बैठे थे।

    ट्रंप ने कहा, 'इन लोगों का यहां मौजूद होना मेरे लिए सम्मान की बात है। वे व्यापार, प्रतिभा और हर काम में क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं, जिनकी आप कल्पना कर सकते हैं।' इसके बाद ट्रंप ने टेक दिग्गजों को अपने विचार साझा करने को कहा। ट्रंप के साथ रात्रिभोज में टेक दिग्गजों में आइबीएम के चेयरमैन और सीईओ अरविंद कृष्णा भी शामिल रहे। उनका संबंध तेलुगु परिवार से है और वह देहरादून में जन्मे हैं।

    ट्रंप ने पिचाई से कहा, हमें आप पर गर्व

    भारत में जन्मे पिचाई ने ट्रंप से कहा, 'हम साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।' ट्रंप ने उनसे पूछा कि गूगल अमेरिका में कितना निवेश कर रहा है। इस पर पिचाई ने कहा कि कंपनी अगले दो वर्ष में 250 अरब डालर का निवेश करेगी। ट्रंप ने कहा, 'यह बहुत अच्छा है। हमें आप पर गर्व है। इससे कई नौकरियां सृजित होंगी।

    नडेला से कहा, बहुत अच्छा काम कर रहे

    ट्रंप ने माइक्रोसाफ्ट प्रमुख नडेला से देश की निवेश की योजनाओं के बारे में पूछा। इस पर हैदराबाद में जन्मे नडेला ने कहा कि कंपनी अमेरिका में हर साल 70-80 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख ने बहुत अच्छा काम किया है। बहुत बढि़या, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    नवारो ने ब्राह्मणों पर दिया है यह बयान

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रूस से भारत के तेल आयात पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारतीयों की कीमत पर ब्राह्मण मुनाफा कमा रहे हैं। वह पिछले एक पखवाड़े से कभी अपने लेखों तो कभी न्यूज चैनलों के जरिये भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner