US Shooting: अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी से 3 छात्रों की मौत; 20 घायल, हमलावर भी ढेर
अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना में 3 लोगों की जान गई और 20 घायल हो गए। पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। यह घटना मिनेसोटा के मिनियापोलिस में एक कैथोलिक स्कूल में हुई जहाँ लगभग 395 छात्र पढ़ते हैं। घटना के समय बच्चे प्रार्थना सभा में मौजूद थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के एक स्कूल में बुधवार को गोलीबारी हो गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में हमलावर भी शामिल है, जिसे मौके पर मार गिराया गया। घटना मिनेसोटा के मिनियापोलिस में एक कैथोलिक स्कूल में हुई।
यह कैथोलिक स्कूल एक प्राइवेट इलीमेंट्री स्कूल है, जिसमें लगभग 395 छात्र पढ़ते हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, गोलीबारी उस वक्त हुई, जब बच्चे सुबह के प्रार्थना सभा में मौजूद थे। घटना के बाद अभिभावक सकते में आ गए और मौके पर पहुंचकर बच्चों को घर ले जाते दिखे।
डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर दुख जाहिर किया है। मौके पर एफबीआई के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने बताया कि सुरक्षा विभाग स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नज़र रख रहा है।
पुलिस के मुताहिक, मंगलवार दोपहर के बाद से गोलीबारी की 3 और घटनाएं भी दर्ज की गई हैं, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति काले कपड़े में राइफल के साथ देखा गया था।
मिनेसोटा के सबसे बड़े इमरजेंसी डिपार्टमेंट हेनेपिन हेल्थकेयर के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति से सक्रिय रूप से निपटा जा रहा है। कंपनी की ओर से पोस्ट कर बताया गया कि वे गोलीबारी में घायल हुए मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।
मिनियापोलिस में बंदूकधारी ने चर्च की खिड़कियों से बच्चों पर गोली चलाई: पुलिस प्रमुख
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को एक बंदूकधारी ने मिनियापोलिस के कैथोलिक स्कूल में गोलीबारी की, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। मरने वाले बच्चों की उम्र 8 और 10 साल थी।
बच्चे स्कूल के पहले सप्ताह में प्रार्थना सभा कर रहे थे। मिनियापोलिस के पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ'हारा ने बताया कि बंदूकधारी के पास एक राइफल, शॉटगन और पिस्तौल थी। बंदूकधारी चर्च की तरफ आया और प्रार्थना सभा के दौरान बेंचों पर बैठे बच्चों पर खिड़कियों से दर्जनों गोलियां चलाईं।
पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह मासूम बच्चों और प्रार्थना कर रहे अन्य लोगों के खिलाफ जानबूझकर की गई हिंसा थी। बच्चों से भरे चर्च में गोलीबारी की यह क्रूरता और कायरता बिल्कुल समझ से परे है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका के वर्जीनिया में बड़ी वारदात, शख्स ने पुलिस पर ताबड़तोड़ दागी गोलियां; कई लोग हुए घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।