US News: ड्रग माफिया पर अमेरिकी सेना का हमला, 11 तस्करों को किया ढेर
अमिरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जानकारी दी कि अमेरिकी सेना ने वेनेज़ुएला से अवैध मादक पदार्थ ले जा रही एक नाव पर हमला करके 11 तस्करों को मार गिराया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। साथ ही ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को ड्रग कार्टेल का सरगना बताया। इस हमले में किसी भी अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

रॉयटर, वाशिंगटन। अमिरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जानकारी दी कि अमेरिकी सेना ने वेनेज़ुएला से अवैध मादक पदार्थ ले जा रही एक नाव पर हमला करके 11 तस्करों को मार गिराया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। साथ ही ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को ड्रग कार्टेल का 'सरगना' बताया।
ट्रंप बोले अमेरिकी सेना ने मार गिराए 11 आतंकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने मंगलवार को वेनेज़ुएला से कथित तौर पर अवैध मादक पदार्थ ले जा रहे एक जहाज पर हमला करके 11 लोगों को मार गिराया। यह उनके प्रशासन द्वारा हाल ही में दक्षिणी कैरिबियन में युद्धपोतों की तैनाती के बाद से पहला बड़ा अभियान है।
वेनेजुएला आ रही नशीली दवाएं- ट्रंप
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि हमने पिछले कुछ मिनटों में, एक नाव को, एक नशीली दवा ले जा रही नाव को, उस नाव में बहुत सारी नशीली दवाएं थीं, मार गिराया। ट्रंप ने कहा कि और यह और भी बहुत कुछ है। हमारे देश में बहुत सारी दवाएं आ रही हैं, जो लंबे समय से आ रही हैं... ये वेनेजुएला से आई हैं।
ट्रंप ने शेयर किया वीडियो
बाद में ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें समुद्र में एक स्पीडबोट में विस्फोट और फिर आग लगने का दृश्य दिखाई दे रहा था। ट्रंप ने कहा कि इस हमले में 11 आतंकवादी मारे गए। इस हमले में किसी भी अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।