Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Shooting: अमेरिका के स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी से 7 बच्चों की मौत, पुलिस ने महिला शूटर को मार गिराया

    US Shooting in School अमेरिका के एक निजी ईसाई स्कूल नैशविले ग्रेड में सोमवार को गोलीबारी के कारण सात छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि शूटर एक युवा महिला थी जिसे जवाबी कार्रवाई में मार दिया गया है।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 28 Mar 2023 05:25 AM (IST)
    Hero Image
    US Shooting in School अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी।

    नैशविले, एएनआई। अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। टेनेसी के नैशविले में एक एक निजी ईसाई स्कूल में सोमवार को गोलीबारी के कारण सात छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि शूटर एक युवा महिला थी, जिसे जवाबी कार्रवाई में मार दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटर ने कई लोगों को किया जख्मी

    पुलिस ने बताया कि महिला शूटर ने स्कूल के एक साइड के दरवाजे के माध्यम से इमारत में प्रवेश किया था और भागते हुए चर्च की दूसरी मंजिल पर उसका सामना पुलिस से हुआ जिसका बाद में एनकाउंटर कर दिया गया। दरअसल, अमेरिका में सोमवार को एक महिला हमलावर ने टेनेसी के नैशविले में एक स्कूल को निशाना बनाया। यहां उसने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। वहीं सूचना के बाद पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, इससे पहले कई लोग गोलियों की चपेट में आ गए थे। इस घटना में कई घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    द कावनेंट स्कूल में हुई गोलीबारी

    हमले का शिकार हुए स्कूल का नाम द कावनेंट स्कूल बताया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है। स्कूल में प्लेग्रुप से लेकर छठी कक्षा तक के लगभग 200 छात्र थे। हमले के बाद अफरातफरी की स्थिति बन गई। जान बचाने के लिए छात्रों ने पास स्थित एक चर्च की ओर भागे। डब्ल्यूटीवीएफ टीवी पर रिपोर्टर हन्ना मैकडानल्ड ने कहा कि उनकी सास द कावनेंट स्कूल में काम करती हैं।

    रिपोर्टर ने सुनी गोलियों की आवाज

    मैकडानल्ड ने एक लाइव प्रसारण के दौरान कहा कि वह सोमवार की सुबह ब्रेक के लिए बाहर निकली थी और वापस आ रही थी, जब उसने गोलियों की आवाज सुनी। रिपोर्टर ने कहा कि वह अपनी सास से बात नहीं कर पा रही है। स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, 2001 में द कावनेंट स्कूल को कावनेंट प्रेस्बिटेरियन चर्च द्वारा स्थापित किया गया था। वेबसाइट ने कहा कि स्कूल में 33 शिक्षक हैं।