Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम यूक्रेन को और हथियार भेजेंगे', ट्रंप का फिर यू-टर्न; अचानक किया बड़ा एलान

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 07:42 AM (IST)

    Donald Trump on Russia-Ukraine War फरवरी 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा एलान किया है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका जल्द ही यूक्रेन को हथियार भेजने वाला है। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है इसलिए अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजेगा। ट्रंप का दावा है कि यूक्रेन पर हमले तेज हो रहे हैं।

    Hero Image
    रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका का बड़ा एलान। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। फरवरी 2022 में शुरू हुई रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) की जंग के हाल फिलहाल में रुकने के कोई आसान नहीं दिख रहे हैं। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति न बनने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी बड़ा एलान कर दिया है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका जल्द ही यूक्रेन को हथियार भेजने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, इसलिए अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजेगा।

    यह भी पढ़ें- ईरानी राष्ट्रपति का बड़ा दावा, कहा- 'इजरायल ने की थी मेरी हत्या की कोशिश'; अमेरिका से की खास अपील

    डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार,

    हम यूक्रेन को हथियार भेजने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें भी अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है। उनपर काफी ज्यादा हमले को रहे हैं। वहां बहुत सारे लोग मर रहे हैं।

    ट्रंप ने की थी पुतिन से बात

    बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने 3 जुलाई को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी। दोनों की बातचीत लगभग 1 घंटे तक चली। ट्रंप ने पुतिन को सीजफायर के लिए मनाने की पूरी कोशिश की। मगर पुतिन ने शर्त रख दी कि अगर यूक्रेन नाटो में शामिल होने की कोशिश नहीं करेगा, तभी सीजफायर के बारे में सोचा जा सकता है।

    रूस ने यूक्रेन पर दागीं मिसाइलें

    रूस और यूक्रेन के युद्ध ने भयानक मोड़ ले लिया है। 3 जुलाई को रूसी हमले में यूक्रेन के एक बड़े जनरल मारे गए थे। इसके तंरत बाद 3-4 जुलाई की रात को रूस ने यूक्रेन पर 539 ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें दाग दीं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- अब 9 जुलाई को लागू नहीं होंगे टैरिफ, ट्रंप ने बढ़ाई डेडलाइन; जानें आखिर क्यों बढ़ाई गई तारीख