Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की कॉलेज में पालक पनीर की 'खुशबू' पर मचा बवाल, अब भारतीय कपल को मिलेगा 1.8 करोड़ का हर्जाना

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 01:32 PM (IST)

    अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में पालक पनीर की खुशबू को लेकर भारतीय छात्रों आदित्य प्रकाश और उर्मी भट्टाचार्य को पीएचडी से वंचित कर निष्कासित कर दिया गय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    आदित्य प्रकाश और उनकी पार्टनर उर्मी भट्टाचार्य। फाइल फोटो

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में पालक पनीर की खुशबू को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विश्वविद्यालय ने इसे लेकर भारतीय छात्रों पर कार्रवाई की। उन्हें न सिर्फ कॉलेज से निकाल दिया गया, बल्कि पीएचडी की डिग्री देने से भी इनकार कर दिया। ये मामला अदालत में पहुंचा और अब कॉलेज को 2 लाख डॉलर का मुआवजा देना पड़ेगा।

    2023 में अमेरिका के कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय से अजीबोगरीब मामला सामने आया। 34 वर्षीय आदित्य प्रकाश और 35 वर्षीय उर्मी भट्टाचार्य उस दौरान कॉलेज में सेकेंड ईयर के छात्र थे। दोनों ने पीएचडी की डिग्री हासिल करने के लिए कॉलेज में दाखिला लिया था।

    पालक पनीर पर हुआ विवाद

    5 सितंबर 2023 को प्रकाश यूनिवर्सिटी के ओवन में अपना लंच गर्म करने पहुंचा। प्रकाश के टिफिन में पालक पनीर की सब्जी थी। ऐसे में विश्वविद्यालय की स्टाफ ने उन्हें सब्जी गर्म करने से मना कर दिया। स्टाफ का कहना था कि सब्जी से 'बदबू' आ रही है, इसलिए इसे ओवन में गर्म नहीं किया जा सकता है।

    इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रकाश ने कहा, "मेरा खाना मेरा गर्व है। कोई और तय नहीं करेगा कि वो खुशबूदार है या बदबूदार। किसी स्टाफ के सदस्य ने मुझसे कहा कि अजीब खुशबू की वजह से हम ओवन में ब्रोकली भी गर्म नहीं करने देते हैं। मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि ब्रोकली खाने की वजह से कितने लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है?"

    यूनिवर्सिटी ने लिया एक्शन

    प्रकाश की पार्टनर उर्मी भी उनके समर्थन में उतर आईं। इस कपल ने विश्वविद्यालय पर भेदभाव का आरोप लगाया। दोनों को सीनियर्स के साथ कई बार मीटिंग में बुलाया गया। उर्मी को बिना कारण बताए शिक्षिका की नौकरी से निकाल दिया गया। वहीं, विश्वविद्यालय ने दोनों को पीएचडी की डिग्री देने से भी इनकार कर दिया।

    University of Colorado Boulder

    कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय। फाइल फोटो

    अदालत पहुंचा मामला

    प्रकाश और उर्मी ने कोलाराडो की जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। दोनों ने विश्वविद्यालय पर आरोप लगाया कि मामूली विवाद को बढ़ा-चढ़ा कर इतना बड़ा कर दिया गया और यूनिवर्सिटी ने डिग्री देने से भी मना कर दिया।

    कपल को मिलेगा मुआवजा

    मामला अदालत में पहुंचने के बाद कॉलेज ने सेटेलमेंट का रास्ता चुना। कॉलेज प्रशासन को मामला खत्म करने के लिए प्रकाश और उर्मी को 2 लाख डॉलर (लगभग 1.8 करोड़ रुपये) देने का आदेश दिया गया। हालांकि, कॉलेज ने प्रकाश और उर्मी को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। अब वो न इस कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे और न ही नौकरी कर सकेंगे। वहीं, कॉलेज ने दोनों को पीएचडी की डिग्री भी दे दी है।