Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहलगाम हमले की जांच में भारत का साथ दे पाकिस्तान...', अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बड़ा बयान

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Fri, 02 May 2025 09:29 AM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद पूरी दुनिया में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के कयास लगाए जा रहे हैं। 22 अप्रैल को जब पहलगाम में आतंकी खून खेल को अंजाम दे रहे थे तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी परिवार के साथ भारत दौरे पर थे। ऐसे में अमेरिका वापसी के बाद जेडी वेंस ने पहली बार इस हमले पर खुलकर बयान दिया है।

    Hero Image
    अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस। फाइल फोटो

    वाशिंगटन डीसी, आईएएनएस। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पाकिस्तान से भारत का साथ देने की अपील की है। जेडी वेंस का कहना है कि पिछले महीने पहलगाम हमले के आरोपियों को पकड़ने में पाकिस्तान भी भारत का सहयोग करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडी वेंस ने क्या कहा?

    गुरुवार को फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में जेडी वेंस ने कहा "हमें आशा है कि भारत इस आतंकवादी हमले का सही तरह से जवाब देगा, जिससे बड़ा संघर्ष नहीं होगा। हम स्पष्ट रूप से उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान इस हमले के खिलाफ चल रही जांच में भारत का सहयोग करेगा। इससे इलाके में सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ने में मदद मिलेगी और वहां शांति बहाल होगी।"

    यह भी पढ़ें- भारत से डरता है पाकिस्तान, CIA के खुफिया दस्तावेज में हुआ खुलासा

    भारत दौरे पर थे वेंस

    बता दें कि पहलगाम हमले के दौरान अमेरिका उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी भारत में थे। वो अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे। इसी दौरान आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। जेडी वेंस ने फौरन पीएम मोदी से बात करते हुए इस हमले की निंदा की थी। हालांकि फॉक्स न्यूज के जरिए उन्होंने पहली बार सार्वजनिक मंच पर पहलगाम आतंकी हमले पर बात की है।

    एक्स पर किया था पोस्ट

    जेडी वेंस ने एक्स पर इस हमले की आलोचना करते हुए लिखा था-

    भारत के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति ऊषा और मैं अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश की खूबसूरती से अभिभूत हैं। इस दुख की घड़ी में हमारे विचार और भावनाएं लोगों के साथ हैं।

    विदेश मंत्रियों के बीच हुई बात

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तान रोज सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पर गोलीबारी करता है। ऐसे में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर और पाकिस्तानी मंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की है।

    यह भी पढ़ें- किसी देश का दबाव नहीं सहेगा भारत, जयशंकर और राजनाथ सिंह की अपने अमेरिकी समकक्षों से दो टूक

    comedy show banner
    comedy show banner