अप्रूवल के बाद भी रद हो सकता है वीजा, पढ़ें अमेरिका ने भारतीयों के लिए क्या नई एडवाइजरी जारी की ?
ट्रंप प्रशासन के प्रवासी नीतियों को लेकर सख्त रुख के बीच अमेरिकी दूतावास ने स्पष्ट किया है कि वीज़ा मिलने के बाद भी जांच जारी रहेगी। अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वीजा जारी होने के बाद अमेरिकी वीजा की जांच बंद नहीं होती है। वीजा धारकों को अमेरिकी कानूनों और आव्रजन नियमों का पालन करना होगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रंप प्रशासन लगातार प्रवासियों को लेकर सख्त आदेश पारित कर रही है। अमेरिका का वीजा पाना अब और मुश्किल हो चुका है।
इसी कड़ी में भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने स्पष्ट किया है कि वीजा मिलने के बाद भी जांच जारी रहती है। यदि कोई व्यक्ति अमेरिकी कानूनों और आव्रजन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसका वीजा रद कर दिया जाएगा और उसे देश से निकाल दिया जाएगा।
वीजा धारकों की लगातार होगी जांच
भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वीजा जारी होने के बाद अमेरिकी वीजा की जांच बंद नहीं होती है. हम वीजा धारकों की लगातार जांच करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सभी अमेरिकी कानूनों और आव्रजन नियमों का पालन कर रहे हैं और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके वीजा रद्द कर देंगे और उन्हें देश से निकाल देंगे।
सोशल मीडिया की जानकारी भी देनी होगी
इसके अलावा जिस व्यक्ति ने वीजा के लिए अप्लाई किया है उसे अपनी सोशल मीडिया की जानकारी भी देनी होगी। यह कदम अवैध प्रवेश को रोकने के लिए उठाया गया है। वीजा आवेदकों को सावधानी बरतने और सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।
कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी दूतावास ने घोषणा की थी कि आवेदकों को पिछले पांच सालों में इस्तेमाल किए गए प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के अपने यूज़रनेम या हैंडल का खुलासा करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका जाने वाले भारतीयों को ट्रंप का झटका, देनी होगी दोगुनी से ज्यादा Visa Fee; जानें क्या है वीजा इंटेग्रिटी शुल्क
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।