Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका जाने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर! इस गलती पर रद हो जाएगा वीजा, किया जा सकता है डिपोर्ट

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अमेरिका में तय समय से ज़्यादा रुकने पर वीजा रद्द हो सकता है और निर्वासन की संभावना भी है। ऐसे लोगों को भविष्य में अमेरिका का वीजा मिलने में भी दिक्कत हो सकती है। दूतावास ने स्पष्ट किया है कि अनधिकृत प्रवास को ओवरस्टे कहा जाता है।

    Hero Image
    भारत में अमेरिकी दूतावास ने जारी किया बयान (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में तय समय से अधिक रुकने पर वीजा रद किया जा सकता है और निर्वासन की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। यही नहीं, ऐसे लोग भविष्य में अमेरिका का वीजा पाने के अयोग्य हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को एक बयान जारी कर ये स्पष्ट किया है। दूतावास ने कहा कि अधिकृत तिथि से अधिक समय तक अमेरिका में रहने को 'ओवरस्टे' कहा जाता है।

    दूतावास ने कहा कि अमेरिका में अवैध प्रवेश का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे आरोपितों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा या आपराधिक आरोपों का सामना करना होगा।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- सतलुज में तैरकर पाकिस्तान की ओर जा रहा शख्स गिरफ्तार, नहीं था वीजा-पासपोर्ट