Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: महिला ने फ्लाइट में उतारे कपड़े, 25 मिनट तक करती रही हाय-तौबा; पायलट को करनी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 07:45 PM (IST)

    एक महिला ने साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट में अजीबोगरीब हरकत कीं जहां उसने बिना कपड़े के चहलकदमी करते हुए चीखना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने फ्लाइट अटेंडेंट को गालियां दी और कॉकपिट का दरवाज़ा पीटने लगी। महिला की मानसिक स्थिति असामान्य प्रतीत हो रही थी जिसके बाद विमान को ह्यूस्टन लौटना पड़ा और महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।

    Hero Image
    महिला ने उड़ान के दौरान इतना हाय-तौबा मचाया कि आखिर में विमान को वापस लौटना पड़ा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी फ्लाइट में एक महिला ने अजीबोगरीब हरकत की है। इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अमेरिकी विमान में महिला ने अपने कपड़े उतार दिए और चीखने-चिल्लाने लगी। ये सिलसिला 25 मिनट तक बदस्तूर जारी रहा। महिला ने उड़ान के दौरान इतना हाय-तौबा मचाया कि आखिर में विमान को वापस लौटना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़े उतार चीखने लगी महिला

    फीनिक्स जाने वाली साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार महिला का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। क्लिप में, वह बच्चों सहित अन्य यात्रियों के सामने कपड़े उतारती और चीखती हुई दिखाई दे रही है। महिला चिल्लाते हुए कॉकपिट का दरवाज़ा पीटने लगती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने फ्लाइट अटेंडेंट को गालियां भी दीं और उसे उसकी नजरों से हट जाने की धमकी भी दी।

    12 न्यूज़ ने एक महिला यात्री के हवाले से बताया, " वह हैरान करने वाला था। वह फ्लाइट में बगैर कपड़े के चहलकदमी कर रहीं थीं। वह पूरी ताकत से चिल्ला रही थी। जाहिर है वह मानसिक तौर से असामान्य थी।

    KHOU-TV ने एक अन्य यात्री की आंखों देखी का जिक्र करते हुए बताया, "वह हमारी ओर मुड़ी और अपने सारे कपड़े उतार दिए।"

    कंबल से ढकने के बाद भी नहीं मान रही थी महिला

    विमान सोमवार को अमेरिकी के ह्यूस्टन के विलियम पी. हॉबी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद फीनिक्स, एरिज़ोना की ओर जा रहा था। एक यात्री ने बताया कि ह्यूस्टन के हॉबी हवाई अड्डे पर विमान के गेट पर लौटने के बाद एक कर्मचारी ने महिला को कंबल से ढक दिया, लेकिन उसने इसे उतार दिया।

    अधिकारियों के अनुसार, उसे हिरासत में ले लिया गया और फिर मेडिकल टेस्ट के लिए ह्यूस्टन में हैरिस हेल्थ बेन ताउब अस्पताल के न्यूरोसाइकियाट्रिक सेंटर ले जाया गया।

    यह भी पढ़ें: 'आपके बाल सुंदर हैं...', सुनीता विलियम्स के फैन हुए ट्रंप; अंतरिक्ष से वापसी के लिए एलन मस्क को दिया ये काम