कनाडा में खालिस्तान के खिलाफ बोलना हिंदू सांसद को पड़ा भारी, अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे चंद्र आर्य
Canada Politics कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने हिंदू सांसद चंद्र आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। खालिस्तान समर्थक कहे जाने वाली ट्रूडो की पार्टी ने उनका टिकट ही काट दिया है। चंद्र आर्य ने खुद इस बात का खुलासा किया और कहा कि लिबरल पार्टी ने नेपियन में फिर से चुनाव लड़ने के लिए उनके नामांकन को रद्द कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, ओटावा। कनाडा का खालिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आया है। खालिस्तान की खुलकर आलोचना करना हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भारी पड़ गया है। दरअसल, सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। खालिस्तान समर्थक कही जाने वाली ट्रूडो की पार्टी ने उनका टिकट ही काट दिया है।
चंद्र आर्य नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्य ने बताया कि लिबरल पार्टी ने नेपियन में फिर से चुनाव लड़ने के लिए उनके नामांकन को रद्द कर दिया है। कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों के मुखर आलोचक रहे 62 वर्षीय चंद्र आर्य तीन बार सांसद रह चुके हैं और 2015 से ओटावा की नेपियन सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
I have been informed by the Liberal Party that my nomination as the candidate for the upcoming federal election in Nepean has been revoked.
— Chandra Arya (@AryaCanada) March 21, 2025
While this news is deeply disappointing, it does not diminish the profound honour and privilege it has been to serve the people of Nepean —… pic.twitter.com/Kw5HcsRf6Q
काफी पहले हो गया था निर्णय
लिबरल पार्टी के राष्ट्रीय अभियान के सह-अध्यक्ष एंड्रयू बेवन के एक पत्र में इस निर्णय के बारे में सूचित किया गया था। आर्य को हटाने का निर्णय पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह नेतृत्व की दौड़ में चुनाव लड़ने से लगभग दो महीने पहले लिया गया था।
आर्य द्वारा एक्स पर साझा किए गए पत्र में कहा गया है कि पार्टी की "ग्रीन लाइट कमेटी" द्वारा प्राप्त नई जानकारी के कारण अभियान के सह-अध्यक्ष ने यह सिफारिश की है कि उनके "उम्मीदवार के रूप में दर्जा" को रद्द कर दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।