Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कौन संभालेगा कनाडा की सत्ता? अब भारतवंशी अनीता भी रेस से बाहर

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 01:09 PM (IST)

    Canada New PM जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा की राजनीति गरमाई हुई है। पीएम पद के लिए कई नाम सामने आए लेकिन अब तक कुछ फाइनल नहीं हुआ। इस बीच भारतीय मूल की अनीता आनंद (Anita Anand) पीएम पद की रेस से बाहर हो गई हैं। अनीता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसका एलान किया है।

    Hero Image
    Canada New PM कनाडा के पीएम पद की रेस से अनीता बाहर हुईं। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, ओट्टावा। Canada New PM  कनाडा में राजनीति उठापटक का दौर जारी है। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कई नाम सामने आए, जो कनाडा की सत्ता संभालने के दावेदार माने जा रहे हैं। इस बीच भारतीय मूल की अनीता आनंद (Anita Anand) इस रेस से बाहर हो गई हैं। उन्हें ट्रूडो के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम पद की रेस से हटीं अनीता

    अनीता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एलान किया कि वो प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं लिबरल पार्टी की लीडर बनने की रेस में नहीं हूं। अनीता आनंद ओंटारियो के ओकविले से सांसद हैं और उन्होंने अगले चुनाव तक यहां के लोगों की ही सेवा करने की बात कही। 

    अगला चुनाव भी नहीं लड़ेंगी अनीता आनंद

    अनीता ने कहा कि जैसे की ट्रूडो ने अपने आगे के जीवन का फैसला कर लिया है, तो मैं भी अब आगे के सफर के बारे में सोच रही हूं। उन्होंने इसी के साथ एलान किया कि वो अगला चुनाव भी नहीं लड़ने वाली हैं।

    तमिल पिता और पंजाबी मां की बेटी अनीता ट्रूडो की कैबिनेट में कई मंत्रालय संभाल चुकी हैं। वो रक्षा और सार्वजनिक सेवा जैसे मंत्रालय भी संभाल चुकी हैं। रक्षा मंत्री के रूप में अनीता ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराने के वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व तक किया था। 

    comedy show banner