Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Canada New PM: भारतवंशी के हाथ में होगी कनाडा की कमान? सांसद चंद्र आर्य ने ठोकी PM पद की दावेदारी

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:26 AM (IST)

    Canada New PM कनाडा के पीएम पद से जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद से वहां की राजनीति गरमाई हुई है। ट्रूडो की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद कई लोगों ने दावेदारी ठोकी है। अब भारतवंशी सांसद चंद्र आर्य ने इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। चंद्र आर्य कई बार ट्रूडो की नीतियों की खिलाफत करते आए हैं।

    Hero Image
    Canada New PM कनाडा के पीएम पद की रेस में भारतीय। (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। Canada New PM भारतवंशी सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोकी है। पीएम पद से इस्तीफा देने की जस्टिन ट्रूडो की घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद आर्य ने गुरुवार को इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ मेंः आर्य

    आर्य ने एक्स पर पोस्ट किया, मैं अपने देश के पुनर्निर्माण और भावी पीढ़ियों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए कनाडा का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हूं। हम समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इन समस्याओं को सुलझाने के लिए साहसिक निर्णय लेने ही होंगे। ऐसे निर्णय जो हमारी अर्थव्यवस्था को फिर मजबूत करे। सभी कनाडाई लोगों के लिए समान अवसर पैदा करे।

    कर्नाटक के तुमकुर जिले से आर्य का ताल्लुक

    मूल रूप से भारत के कर्नाटक के तुमकुर जिले के ताल्लुक रखने वाले आर्य 2006 में आर्य कनाडा चले गए। आर्य 2015 के कनाडाई संघीय चुनाव में सांसद चुने गए। 2019 और 2021 में फिर चुनाव जीते।

    मातृभाषा कन्नड़ में संसद में दिया था भाषण

    2022 में आर्य अपनी मातृभाषा कन्नड़ में कनाडा के हाउस आफ कामन्स को संबोधित करने वाले पहले सांसद बने। जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी द्वारा उत्तराधिकारी को चुने जाने के बाद वह प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे। ट्रूडो के कार्यकाल में भारत से कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। ट्रूडो खालिस्तान मुद्दे से निपटने में भी नाकाम साबित हुए। 

    Source:

    • कनाडा हाउस ऑफ कॉमन्स:
    • https://www.ourcommons.ca/en
    • कनाडा संसद की वेबसाइट पर जानकारी:
    • https://www.ourcommons.ca/Members/en/chandra-arya(88860)
    • लिबरल पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट:
    • https://lop.parl.ca/sites/ParlInfo/default/en_CA/People/Profile?personId=18518

    comedy show banner