Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवादी संगठन घोषित होगा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह, कनाडा में उठी मांग

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:31 PM (IST)

    कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी समूह घोषित करने के लिए कहने वाले हैं। एबी ने कहा कि यह समूह न केवल ब्रिटिश कोलंबिया में बल्कि अल्बर्टा और ओंटारियो में भी बहुत बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लारेंस बिश्नोई गिरोह का संबंध ब्रिटिश कोलंबिया अल्बर्टा और ओंटारियो में दक्षिण एशियाई समुदाय के सदस्यों के खिलाफ जबरन वसूली और अन्य अपराधों से रहा है।

    Hero Image
    लारेंस बिश्नोई गैंग को कनाडा में आतंकी समूह घोषित करने की उठी मांग (फाइल फोटो)

    एएनआई, ब्रिटिश कोलंबिया। वैंकूवर सन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के प्रमुख डेविड एबी ने कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी समूह घोषित करने के लिए कहने वाले हैं।

    ओंटारियो में भी बहुत बड़ी चिंता

    एबी ने कहा कि यह समूह न केवल ब्रिटिश कोलंबिया में बल्कि अल्बर्टा और ओंटारियो में भी बहुत बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का संबंध ब्रिटिश कोलंबिया, अल्बर्टा और ओंटारियो में दक्षिण एशियाई समुदाय के सदस्यों के खिलाफ जबरन वसूली और अन्य अपराधों से रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को पत्र लिखकर इस गिरोह को आतंकवादी घोषित करने के लिए कहेंगे, ताकि पुलिस जांच के लिए आवश्यक उपाय किए जा सकें।

    कई गिरोह कर रहे काम

    पुलिस ने कहा है कि दक्षिण एशियाई समुदाय के सदस्यों को धमकी देकर नकदी वसूली जा रही है और गिरोह का संबंध ऐसी कुछ धमकियों से रहा है। एबी ने कहा कि यह एक गंभीर कदम है। कनाडाई सरकार ने मैक्सिकन ड्रग कार्टेल के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की थी। हम यह सिफारिश हल्के में नहीं कर रहे हैं।

    comedy show banner