Viral Video: मैंक्रों के कान में कुछ फुसफुसाई, फिर आखों को मटकाया... ट्रंप के सामने जॉर्जिया मेलोनी ने ऐसा क्यों किया?
कनाडा में जी7 बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के समय इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रूस-यूक्रेन युद्ध और ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच मेलोनी के हावभाव ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं जिससे वैश्विक तनाव और नेताओं के बीच संभावित असहमतियों पर चर्चा हो रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के कनानकसिस में जारी जी7 बैठक के दौरान विश्व के ताकतवर नेता एक साथ एक मंच पर नजर आए। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी सहित इटली, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई टॉप लीडर्स ने शिरकत किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मेलोनी के चेहरे का हावभाव
हालांकि, जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बातें रख रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। ट्रंप के भाषण के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक दूसरे के साथ कुछ फुसफुसा रहे थे।
खास बात यह है कि बातचीत के दौरान मेलोनी ने मैक्रों के साथ अंत में आंखें मटकाई, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। मेलोनी के इस अंदाज के बाद कई अलग-अलग सवाल उठ रहे हैं।
🚨 WATCH: Georgia Meloni ROLLS HER EYES at France's President Emmanuel Macron.
— mistersunshinebaby (@mrsunshinebaby) June 16, 2025
The G7 is off to such a good start. Meloni is awesome, she can't hide her distain for the globalist elite. pic.twitter.com/yoo9eTA0ap
BREAKING from G-7:
— Mario (@PawlowskiMario) June 16, 2025
This is the moment when Macron tells Meloni that the local 🤡 entered the global room.
The face of the Italian Prime Minister says it all. pic.twitter.com/jNSznP4GJQ
क्या इजरायल-ईरान संघर्ष के तनाव को कम करने के ट्रंप के बयान पर मेलोनी ने ये प्रतिक्रिया दी? या वैश्विक मंच पर नेताओं के बीच तनाव का यह संकेत है।
बता दें कि एक तरफ जहां पिछले तीन साल से रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है। वहीं, दूसरी और ईरान-इजरायल संघर्ष ने दुनिया में अस्थिरता पैदा कर रखा है।
मैं ईरान के साथ परमाणु समस्या का वास्तविक अंत चाहता हूं: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 समिट को बीच में छोड़ा और वह वहां से अमेरिका लौट गए हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह ईरान के साथ परमाणु समस्या का वास्तविक अंत चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि इस्लामिक गणराज्य से मिलने के लिए वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों को भेज सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।