कनाडा में आगामी चुनाव लड़ने से रोके गए भारतवंशी चंद्र आर्य, खालिस्तान के माने जाते हैं आलोचक
कनाडा में लिबरल पार्टी के सांसद चंद्र आर्य को देश में होने वाले आगामी चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है। यह माना जा रहा है कि उन्होंने देश में खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है जिसके कारण पार्टी ने ओटावा नेपियन निर्वाचन क्षेत्र से उनकी दावेदारी को रद कर दिया है। भारतीय मूल के आर्य तीन बार से इस सीट से लिबरल सांसद हैं।
आइएएनएस, ओटावा। कनाडा में लिबरल पार्टी के सांसद चंद्र आर्य को देश में होने वाले आगामी चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है। यह माना जा रहा है कि उन्होंने देश में खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिसके कारण पार्टी ने ओटावा नेपियन निर्वाचन क्षेत्र से उनकी दावेदारी को रद कर दिया है।
आर्य तीन बार से लिबरल सांसद
भारतीय मूल के आर्य तीन बार से इस सीट से लिबरल सांसद हैं। वह देश में खालिस्तान समर्थकों को शरण देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के मुखर आलोचक रहे हैं।
चंद्र आर्य ने चुनाव लड़ने से रोके जाने पर कहा, 'लिबरल पार्टी के साथ विवाद का एकमात्र मुद्दा हिंदू कनाडाई लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों की मुखर वकालत करना और खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ मेरा दृढ़ रुख है।'
कनाडा के प्रमुख अखबार ग्लोब एंड मेल के अनुसार, लिबरल पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए आर्य की दावेदारी को रद कर दिया है। हालांकि पार्टी ने अपने इस निर्णय के लिए कोई कारण नहीं बताया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कर चुके हैं मुलाकात
भारत-कनाडा के खराब संबंधों के बीच आर्य ने पिछले अगस्त में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने इस दौरे के बारे में कनाडाई सरकार को सूचना नहीं दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।