Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Air Pollution: दुनियाभर में हर साल 15 लाख लोगों के समय से पहले होने वाली मौत के लिए हो सकता है जिम्मेदार

    By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 03:22 PM (IST)

    शोध कर रहे कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर स्कॉट वीचेंथल ने कहा कि हमने पाया कि बाहरी पीएम 2.5 हर साल दुनियाभर में 15 लाख लोगों (1.5 मिलियन) की अतिरिक्त मौतों के लिए जिम्मेदार हो सकता है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    पीएम 2.5 मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक (फाइल फोटो)

    टोरंटो, पीटीआइ। दुनियाभर के लोगों को लिए वायु प्रदूषण बेहद ही खतरनाक है। एक अध्ययन के अनुसार सूक्ष्म प्रदूषण कण (PM 2.5) हर साल दुनियाभर में 15 लाख (1.5 मिलियन) लोगों के लिए समय से पहले होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। अध्ययन पाया गया कि वायु प्रदूषण का निम्न स्तर पहले की तुलना में बेहद खतरनाक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WHO का अनुमान और भी ज्यादा डरावने वाला

    वहीं, दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का सबसे हालिया अनुमान है कि हर साल 42 लाख (4.2 मिलियन) से अधिक लोग समय से पहले मर जाते हैं। यह पीएम 2.5 वायु प्रदूषण के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होता है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आज फिर से शुरू हो रहा 'आजादी मार्च', इमरान खान ने लोगों से बड़ी संख्या में जुड़ने की अपील की

    हृदय और श्वसन रोगों और कैंसर के लिए है खतरनाक

    साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित नवीनतम अध्ययन से पता चलता है कि पीएम2.5 से वार्षिक वैश्विक मृत्यु दर पहले की तुलना में काफी अधिक हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि शोधकर्ताओं ने पाया कि बाहरी पीएम2.5 के बहुत कम स्तर पर भी मृत्यु दर में वृद्धि हुई थी। इसे पहले संभावित घातक के रूप में मान्यता नहीं दी गई थी। यह एक सूक्ष्म विशैला पदार्थ है, जो हृदय और श्वसन रोगों और कैंसर की एक श्रृंखला का कारण बनते हैं।

    वायु प्रदूषण अतिरिक्त मौतों के लिए हो सकता है जिम्मेदार

    शोध कर रहे कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर स्कॉट वीचेंथल ने कहा कि हमने पाया कि बाहरी पीएम 2.5 हर साल दुनियाभर में 15 लाख लोगों (1.5 मिलियन) की अतिरिक्त मौतों के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: अमेरिका का दावा- रूस और यूक्रेन की सेना ने गंवाए 1 लाख से अधिक सैनिक, पुतिन दिख रहे कमजोर


    70 लाख कनाडाई लोगों के आंकड़ों पर हुआ अध्ययन

    शोधकर्ताओं ने देशभर में बाहरी PM 2.5 सांद्रता को लेकर पच्चीस साल की अवधि में एकत्र हुए 70 लाख कनाडाई लोगों के स्वास्थ्य और मृत्यु दर के आंकड़ों पर अध्ययन किया है। अध्ययन में इस बात की बेहतर समझ मिली कि वायु प्रदूषण वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करता है।