Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत के साथ मिलकर काम करेगा चीन', डोभाल के साथ मुलाकात में बोले विदेश मंत्री वांग यी; किन-किन मुद्दों पर हुई बातचीत?

    चीन के दौरे पर गए NSA अजीत डोभाल ने बीजिंग में विदेशमंत्री वांग यी से मुलाकात की। मीटिंग के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिनमें चीन एलएसी और दोनों देशों के संबंधों की बहाली पर बातचीत हुई। साथ ही विदेशमंत्री ने कहा- चीन भारत के साथ काम करने को तैयार है। डोभाल भारत और चीन के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की 23वीं बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 18 Dec 2024 11:27 AM (IST)
    Hero Image
    चीनी विदेश मंत्री से मिले NSA अजित डोभाल (फोटो-एक्स)

    पीटीआई, बीजिंग। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मुलाकात की। दोनों के बीच एलएसी पर शांति के प्रबंधन और पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण चार साल से अधिक समय से जमे हुए द्विपक्षीय संबंधों की बहाली सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही विदेशमंत्री ने कहा- चीन भारत के साथ काम करने को तैयार है। डोभाल भारत और चीन के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की 23वीं बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे डोभाल पांच साल के अंतराल के बाद हो रही विशेष प्रतिनिधियों की 23वें दौर की वार्ता में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे। आखिरी बैठक 2019 में दिल्ली में हुई थी। बातचीत चीन के समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुई।

    सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बनी थी सहमति

    चीन के दौरे पर गए NSA अजीत डोभाल ने बीजिंग में विदेशमंत्री वांग यी से मुलाकात की। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच पूर्वी लद्दाख में 21 अक्टूबर को सैनिकों की वापसी और गश्त के समझौते के बाद द्विपक्षीय संबंधों को फिर से बनाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद थी। भारत-चीन के बीच इस साल अक्टूबर में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सहमति बनी थी। इसके लिए दोनों देशों ने अजित डोभाल और वांग यी को स्पेशल प्रतिनिधि बनाया था।

    चीन भारत के साथ काम करने के लिए तैयार

    2019 के बाद ये पहला मौका है जब भारत का कोई सीनियर अधिकारी चीन के दौरे पर है। इससे पहले 2019 में विदेशमंत्री जयशंकर ने बीजिंग का दौरा किया था।

    चीन और भारत के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण आम समझ को लागू करने, एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं का सम्मान करने, बातचीत और संचार के माध्यम से आपसी विश्वास को मजबूत करने, ईमानदारी और अच्छे विश्वास के साथ मतभेदों को ठीक से निपटाने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए चीन भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: समंदर के बीच आर्टिफिशियल आईलैंड बनाने जा रहा चीन, 2035 में पूरा होगा प्रोजेक्ट; पढ़ें इसकी खासियत