पहलगाम मामले पर चीन ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, TRF के बैन का किया समर्थन; कहा- सभी तरह के आतंकवाद का विरोध
चीन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ अपनी कड़ी नीति दोहराई। चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट को अमेरिका द्वारा आतंकी संगठन घोषित करने का भी समर्थन किया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने क्षेत्रीय देशों से आतंकवाद-रोधी सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीने ने शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा कर न सिर्फ पाकिस्तान को आईना दिखाया, बल्कि ये भी स्पष्ट कर दिया कि वह हर तरीके के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है।
साथ ही चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट को अमेरिका द्वारा आतंकी संगठन घोषित करने के फैसले का भी समर्थन किया है। पाकिस्तान ने अभी तक चीन की इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन ये साफ है कि चीन के इस बयान के पाकिस्तान में आतंक को पालने-पोसने वाले हुक्मरानों को मिर्ची जरूर लगी है।
'आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है चीन'
दरअसल अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। इस पर जब मीडिया ब्रीफिंग में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है और 22 अप्रैल को हु्ए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है।
लिन जियान ने कहा कि चीन क्षेत्रीय देशों से आतंकवाद-रोधी सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखने का आह्वान करता है। बता दें कि अमेरिका द्वारा टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान के अखबार डॉन ने लिखा था कि अमेरिका भारत की भाषा बोल रहा है।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ही ली थी। यह लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जब 25 अप्रैल को हमले की निंदा करते हुए निंदा बयान जारी किया था, तो पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों के बाद बयान से टीआरएफ और लश्कर-ए-तैयबा का उल्लेख हटा दिया गया था।
(पीटीआई इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'आसिम मुनीर के बेटे को ले आऊं और...', पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता का छलका दर्द
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।